Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Akshay Kumar के लिए सिरदर्द बन गया था ये फोटो, कहीं नहीं मिलता था काम, देखते ही हो जाते थे रिजेक्ट

    अक्षय कुमार कभी अपने हैंडसम लुक्स के कारण फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के दिलों पर राज करते थे। 90 के दशक में उनकी खूबसूरती का चार्म देखने लायक था। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी परफॉर्मेंस के साथ ही लुक्स की भी काफी तारीफ होती थी। लेकिन इन्हीं लुक्स के कारण अक्षय को कभी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 10 Apr 2024 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    जब फोटो के कारण रिजेक्ट हुए थे अक्षय कुमार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हैंडसम एक्टर्स की कमी नहीं है। 90 के दशक के हीरो सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान के अलावा अगर किसी के लुक्स पर चर्चा होती थी, तो वो थे अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी दुनिया में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से फेमस अक्षय अपने तीन दशक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और कई अवॉर्ड भी जीते हैं। आज एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने वाले अक्षय कुमार की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए भी ऑडिशन देना पड़ता था। यहां तक कि उन्हें मॉडलिंग असाइंमेंट से तक बाहर कर दिया गया था।

    जुनून में अक्षय ने किया था ये काम

    इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में बने अक्षय कुमार के सिर पर हमेशा से एक्टिंग का जुनून सवार था। इतना कि उन्होंने पैसे इकट्ठा कर लिए और बिना डैडी को बताए स्टूडियो में फोटो खिंचवाली। ये तस्वीर अक्षय के लिए कई मायनों में खास हो सकती है।

    इस कारण रिजेक्ट हुए थे अक्षय

    दुबले पतले से दिखने वाले अक्षय ने व्हाइट टी शर्ट, ब्लू जींस में और कुछ बिखरे बालों में अपनी फोटो खिंचवाई थी। इसी तस्वीर को वह मॉडलिंग एजेंसी में दिखाया करते थे। ये फोटो उन्हें जितनी पसंद थी, मॉडलिंग एजेंसी को उतनी ही खराब लगती थी। यही वजह है कि इस फोटो के कारण ही उन्हें कभी काम नहीं मिला। 

    पहली बार जताई थी हीरो बनने की इच्छा

    जीना इसी का नाम है में अक्षय ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह सातवीं में थे, जब उन्होंने डैडी के सामने हीरो बनने की इच्छा जताई थी। तब उनके डैडी ने यह कहकर मना कर दिया था कि हीरो बनने के लिए इंग्लिश आनी चाहिए और इसके लिए उन्हें पढ़ाई करनी होगी। 

    अक्षय दिल्ली में पैदा हुए और मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ाई की। इस स्कूल में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप बनाया था, जिसका नाम ब्लडी टेन था। अक्षय के मुताबिक, उनके ग्रुप से सभी स्कूल वाले डरते थे और सभी ग्रुप मेंबर्स को इस बात पर गर्व हुआ करता था।

    मॉडलिंग असाइनमेंट से हो गए थे बाहर

    अक्षय कुमार को वक्त का पाबंद माना जाता है। लेकिन उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें अनप्रोफेशनलिज्म के कारण एक असाइनमेंट से हाथ धोना पड़ा था। दरअसल, एक शूट के लिए अक्षय को बंगलुरु जाना था, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस गई थी, जो कि सुबह 6 बजे की थी और उन्हें लगा कि फ्लाइट शाम के 6 बजे की है। 

    उसी दिन एजेंट का कॉल आया, जिसने चिल्लाते हुए कहा कि तुम जैसे अनप्रोफेशनल लोग कभी सफल नहीं होते और मैं आपको गारंटी दे सकता हूं। ये सुनते ही अक्षय की आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने अपनी गलती की माफी भी मांगी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पर वो कहते हैं न कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। अक्षय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मॉडलिंग असाइनमेंट से बाहर किए जाने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने तीन फिल्में साइन कर ली थीं।

    प्रोफेशनल वर्ल्ड में ये थी पहली फोटो

    अक्षय कुमार का प्रोफेशनल वर्ल्ड में जब अच्छा टाइम स्टार्ट हुआ, तब उनकी पहली मॉडलिंग फोटो ये थी।

    बता दें कि अक्षय ने सबसे पहले डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म दीदार (1992) साइन की थी। लेकिन राज शिप्पी के निर्देशन में बनी सौगंध पहले रिलीज हो गई। इसलिए इसे उनकी डेब्यू फिल्म माना जाता है। अक्षय को पहचान खिलाड़ी (1992) से मिली थी, जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। 

    यह भी पढ़ें: छोटी हुई Bade Miyan Chote Miyan की लंबाई, अक्षय-टाइगर के सीन सहित मेकर्स ने फिल्म में किए ये 13 बड़े बदलाव