Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी हुई Bade Miyan Chote Miyan की लंबाई, अक्षय-टाइगर के सीन सहित मेकर्स ने फिल्म में किए ये 13 बड़े बदलाव

    फिल्म बड़े मियां छोटे मियां अब से कुछ ही घंटों में थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी। फिल्म को लेकर काई हाईप है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक्शन फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखे जाएंगे। रिलीज से बस एक दिन दूर फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। बड़े मियां छोटे मियां के कई सीन्स पर कैंची चली है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 10 Apr 2024 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    'बड़े मियां छोटे मियां' से अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना है। पहली बार अक्षय और टाइगर की केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़े मियां छोटे मियां' पर चली कैंची

    बुधवार 10 अप्रैल की शाम से फिल्म के कुछ पेड प्रीव्यू शोज रखे गए हैं। लेकिन रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने खुद फिल्म के 13 सीन्स पर कैंची चला दी है। खास बात ये है कि ये कांट-छाट CBFC के सुझाव से अलग है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को क्लीन और क्रिस्प बनाने के लिए 13 कट्स लगाए हैं। इसी के साथ फिल्म में 63 सेकंड का क्लिप भी एड किया गया है।

    'बड़े मियां छोटे मियां' में हुए ये बदलाव

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुए बड़े बदलाव के बारे में बताया गया है। फिल्म में 14 सेकंड्स के तीन सीन छोटे किए गए हैं। 25 प्रतिशत तक विजुअल्स को छोटा कर दिया गया है। 'मस्त मलंग' गाने से 7 सेकंड की क्लिप को कांट दिया गया है। जबकि, फाइनल क्लिप में 63 सेकंड के क्लिप को जोड़ा गया है। इस तरह अब 'बड़े मियां छोटे मिया' का रनटाइम 2 घंटे 44 मिनट से घटकर 2 घंटे 38 मिनट हो गया है। 

    फिल्म में किए गए ये बदलाव

    बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में किए गए बदलाव
    1 नई क्‍लोनिंग टेक्‍नोलॉजी के इंट्रोडक्‍शन सीन को 55 सेकेंड छोटा कर दिया है। रोबोट के शुरुआती सीन में से भी 27 सेकेंड डिलीट कर दिए गए हैं।
    2 'मस्त मलंग' गाने को 7 सेकंड कम किया।
    3 कबीर (पृथ्वीराज सुकुमारन) को प्रिया नाम की लड़की को डांटते हुए दिखाया गया है। इस 57 सेकंड के सीन को डिलीट कर दिया गया है।
    4 फिल्‍म में एक रोबोट रिजेक्‍शन का भी सीन था, यह 1 मिनट 12 सेकेंड लंबा था। इसे भी फाइनल एडिट में हटा दिया गया है।
    5 मिलिट्री बेस के 2 सेकंड के सीन पर भी कैंची चली है।
    6 अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के पृथ्वीराज सुकुमारन के लैब पर हमला करने वाले सीन को 4 सेकंड से छोटा कर दिया गया है।
    7 एयरपोर्ट के विजुअल वाले एक सेकंड के सीन को हटाया गया है।
    8 क्लोन से कबीर की बातचीत वाले सीन को 6 सेकंड छोटा कर दिया है।
    9 फिल्‍म में गैलोज के 1 मिनट 57 सेकेंड के सीक्‍वेंस पर भी कैंची चली है।
    10 वॉर रूम के एक 5 सेकेंड के सीन को भी हटाया गया है।
    11 उत्तरी हैम्‍पटन एयरबेस के 15 सेकेंड के सीन को मेकर्स ने फाइनल कट में हटा दिया है।
    12 लैब में एक्शन सीक्वेंस में से 22 सेकंड कम किए गए हैं।
    13 आग में शूट हुए एक्शन सीक्वेंस में से भी 22 सेकंड कम कर दिए गए हैं।

    'बड़े मियां छोटे मियां' की कास्ट

    बड़े मियां छोटे मियां की कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी लीड रोल में होंगे।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने इस एक्टर के कारण बदला था अपना नाम, छोटा रोल प्ले करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में बदली थी पहचान