Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शार्क का निवाला बनते-बनते बचे थे Akshay Kumar, पानी में फैल गया था खून ही खून

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 07:51 PM (IST)

    Akshay Kumar बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो शूटिंग के दौरान स्टंट करने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं। इस दौरान सेट्स पर भी कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसके लिए उन्हें बड़ा भुगतान करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान।

    Hero Image
    अक्षय कुमार स्टंट के दौरान हो गए थे घायल (photo:Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्मों का अलग ही मजा है। इनमें कई ऐसे एक्टर्स हैं जो खुद अपने स्टंट्स करते हैं जबकि कुछ इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस मामले में अक्षय कुमार का नाम सबसे आगे हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं और फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट्स कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा

    हालांकि कई बार ऐसा करने के दौरान लापरवाही के चलते उन्हें खुद को भी नुकसान पहुंचाया है। एक ऐसा ही किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जोकि फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान हुआ था। यह इतना गंभीर था कि उनकी जान भी जा सकती थी। ये एक अंडर वाटर स्टंट था और अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए बताया था।

    (Photo: Hotstar)

    यह भी पढ़ें: Sky Force Day 5 Collection: मंगल को हो गया दंगल! वीक डे में स्काई फोर्स की ऊंची उड़ान, फुर्र से बढ़ी कमाई

    जहाज से टकरा गया था अक्षय का सिर

    ई टाइम्स से हुई बातचीत में अक्षय ने बताया कि वो शॉर्क का निवाला बनते बनते बचे थे। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान ये घटना हुई थी। अक्षय कुमार ने कहा,'मैं ऑक्सीजन टैंक के बिना शूटिंग कर रहा था। ऐसे में पानी के भीतर अपने शरीर के मूवमेंट को ठीक तरह से कंट्रोल नहीं कर पाया। मेरा सिर एक डूबे हुए जहाज से टकराया और मैं पानी के अंदर 150 फीट नीचे जाकर गिरा।'

    अक्षय ने आगे कहा, 'मैं घायल हो गया था और मेरा खून बह रहा था। जैसे ही मेरा खून पानी में फैलने लगा 40 से 50 शॉर्क मेरी ओर बढ़ने लगीं। उनमें से दो ने तो उन पर झपट्टा भी मारा। हालांकि अक्षय ने संयम दिखाया और समय रहते तैरकर बाहर आ गए।'

    (Photo: Hotstar)

    फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकार कौन?

    बता दें कि ब्लू जब रिलीज हुई तो इसे उस समय की सबसे महंगी फिल्म बताया गया। क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ भी की थी। हॉलीवुड के फेमस अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफी स्पेशलिस्ट पीट जुकारिनी और के जेम्स बोमलिक भी 'ब्लू' की शूटिंग के दौरान टीम का हिस्सा थे। जुकारिनी को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के लिए और जेम्स बोमलिक' को इंडियाना जोन्स' के लिए जाना जाता है।

    इसमें अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, संजय दत्त, जायद खान और लारा दत्ता भी थे। मगर अफसोस की बात है कि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।

    यह भी पढ़ें: ‘वह मेरा बच्चा नहीं पति है…’ Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ राजनीतिक विचार न मिलने पर तोड़ी चुप्पी