Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार इस ख़ास टास्क के लिए फिर पहनना चाहते हैं ख़ाकी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 03:30 PM (IST)

    2004 में कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित जंगलों में से वीरप्पन को खोजकर उसका खात्मा किया गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अक्षय कुमार इस ख़ास टास्क के लिए फिर पहनना चाहते हैं ख़ाकी

    मुंबई। 'रुस्तम' में नेवी के अफ़सर का किरदार निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अक्षय कुमार अब वीरप्पन को मारने वाले अधिकारी का किरदार पर्दे पर निभाना चाहते हैं। 

    ये अफ़सर हैं के विजय कुमार, जो उस स्पेशल टास्क फोर्स के मुखिया थे, जिसने 2004 में कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित जंगलों में से वीरप्पन को खोजकर उसका खात्मा किया था। बुधवार को मुंबई में इसी घटना से संबंधित किताब वीरप्पन- चेज़िंग द ब्रिगेंड रिलीज़ की गई, जिसमें अक्षय कुमार ख़ास मेहमान बने। जब उनसे पूछा गया कि वो किसका किरदार निभाना चाहेंगे तो अक्षय ने जवाब दिया- ''वीरप्पन और विजय कुमार दोनों के ही किरदार काफी दिलचस्प हैं, लेकिन मैं विजय कुमार का रोल निभाना चाहूंगा क्योंकि सारी योजना उन्होंने ही बनाई थी और पूरे ऑपरेशन को बेहद शानदार ढंग से अंजाम दिया।'' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: लो जी अनिल कपूर भी पहुंच गए मैडम तुसाद के लंदन वैक्स म्यूज़ियम में

    इस किताब को के विजय कुमार ने लिखा है। इसलिए वीरप्पन के आतंक के ख़ात्मे का सबसे विश्वसनीय दस्तावेज है। बताते चलें कि दुर्दांत तस्कर वीरप्पन की खोज और खात्मे की कहानी को राम गोपाल वर्मा पहले ही पर्दे पर ला चुके हैं। कन्नड़ में किलिंग वीरप्पन शीर्षक से और हिंदी में वीरप्पन के नाम से फ़िल्म रिलीज़ हुई थी।

    ये भी पढ़ें: बाहुबली 1 और 2 की कहानी में जो छूटेगा, वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा