Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने अपनी लगातार पिट रही फिल्मों पर किया रिएक्ट, कहा- 'बॉक्स ऑफिस ही आपको बनाता और बिगाड़ता है'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 04:36 PM (IST)

    Akshay Kumar Talk About Box Office Failure एक्टर अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में लगातार पिट चुकी हैं जिसके लिए उन्होंने काफी आलोचना भी झेली। अब एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर मिल रही असफलता को लेकर बात की है। 

    Hero Image
    Akshay Kumar Talk About Box Office Failure, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Talk About Box Office Failure: अक्षय कुमार की पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। साल 2023 से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस सारी औंधे मुंह गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने अब लगातार मिल रही असफलता पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें  आलोचना से उन्हें फर्क पड़ता है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हिट या फ्लॉप होना उनके लिए मायने रखता है।

    आलोचना से हो जाते हैं परेशान

    अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। एक कॉमन बात यह है कि जब सब कुछ अच्छा होता है तो सभी तारीफ करते हैं और जब ये नहीं होता है तो यह आपकी कल्पना से अधिक आलोचना करते हैं।"

    खुद को यू आगे बढ़ाते हैं एक्टर

    एक्टर ने आगे कहा, "हां, मैं इंसान हूं, और अच्छा होने पर अच्छा लगता है, और बुरा होने पर बुरा लगता है, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भी गर्व है कि मैं इन सब से बहुत जल्दी आगे बढ़ जाता हूं। जो चीज मुझे आगे बढ़ाती है, वो वही इच्छा है जो मेरे अंदर काम शुरू करने के पहले दिन थी, मुझे काम करना पसंद है! और इसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता!"

    हिट या फ्लॉप मायने रखती है

    इस बारे में बात करते हुए कि क्या उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े उन्हें परेशान करते हैं अक्षय ने कहा, "बेशक, वो करते है। हम बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के कारण बनते या बिगड़ते हैं। इसे आप हिट और फ्लॉप कहते हैं। दर्शक हमें बताते हैं कि हम कब सही और कहां हम गलत हो रहे हैं।"

    जब फिल्म नहीं चलती

    उन्होंने आगे कहा, "ये सब बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में दिखता है, क्योंकि अगर कोई फिल्म नहीं चलती है, तो इसका मतलब है कि लोग इसे देखने नहीं आए, जिसका मतलब है कि वे इससे जुड़ नहीं पाए, जो इशारा करता है कि यह आपके लिए बदलने का समय है। मुझे लगता है कि एक पूरी इंडस्ट्री के तौर पर हम सब ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।"