Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG 2 के बाद Akshay Kumar की ये फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका, नई रिलीज डेट आई सामने

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 06:13 PM (IST)

    Akshay Kumar Upcoming Movie Release Date बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के पास इस वक्त लाइन में कई बड़ी फिल्में हैं। वह जल्द ही फेमस डायरेक्टर सुधा कोंगारा की अपकमिंग फिल्म में भी दिखाई देंगे। पहले ये मूवी सितंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। जानें अब कब थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म?

    Hero Image
    Akshay Kumar Sudha Kongara Upcoming Movie new Release Date. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Upcoming Movie New Release Date: दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्मों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक की रिलीज डेट का एलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, उनकी एक और फिल्म चर्चा में है, जिसके टाइटल की तो अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन मूवी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

    इस दिन को रिलीज होने वाली थी अक्षय की फिल्म

    सुधा कोंगारा एक फिल्म बना रही हैं, जिसमें लीड रोल में अक्षय कुमार हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, पहले ही एलान कर दिया गया था कि मूवी इसी साल 1 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। हालांकि, अब रिलीज डेट को बदल दिया गया है।

    बदली अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट

    मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अब अक्षय कुमार और सुधा कोंगारा की अपकमिंग फिल्म 1 सितंबर को नहीं, बल्कि अगले साल 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदन (Radhika Madan) और परेश रावल (Paresh Rawal) अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    क्या क्लैश से बचने के लिए बदली गई रिलीज डेट?

    अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (OMG: Oh My God 2) इसी साल अगस्त में रिलीज हो रही है। मूवी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अगर अक्षय और सुधा कोंगारा की अपकमिंग फिल्म 1 सितंबर 2023 को रिलीज होती तो दोनों फिल्मों में 20 दिन का गैप होता। इससे शायद अक्षय की फिल्मों के कलेक्शन पर असर भी पड़ सकता था।

    अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

    'ओएमजी 2' और सुधा कोंगारा की फिल्म के अलावा 55 साल के अक्षय कुमार के पास बैक-टू-बैक कई फिल्में हैं। वह टाइगर श्रॉफ के साथ मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' और करण जौहर की निर्देशित सी. शंकरन नायर की बायोपिक में नजर आएंगे।