Akshay Kumar का विमल पान मसाला वाले ऐड पर आया बयान, बोलें- फर्जी खबरों के अलावा अन्य चीजों में रुचि रखे
Akshay Kumar Post सोशल मीडिया पर विमल पान मसाला का ऐड वीडियो वायरल हो रहा जिसमें अक्षय कुमार अजय देवगन और शाहरुख खान साथ नजर आ रहे है। इस ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय कुमार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में अब इस ऐड पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Post: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक तरफ जहां अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में है। हालांकि, फिल्म ने पर्दे पर अब तक कोई खास कमाल नहीं किया है। तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर अपने पान वाले एड को लेकर सुर्खियों में हैं।
सोशल मीडिया पर विमल पान मसाला ब्रांड के दूसरे उत्पाद के ऐड वाला वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान साथ नजर आ रहे है। इस ऐड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय कुमार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में अब इस ऐड पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने ट्रोलिंग के बावजूद फिर किया पान मसाला एड, शाह रुख- अजय देवगन के साथ सौंदर्या शर्मा भी आईं नजर
अक्षय कुमार ने जाहिर किया अपना गुस्सा
विमल पान मसाला का ऐड वाले वीडियो पर अब अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, राजदूत के रूप में 'वापसी'? यदि संयोग से आप फर्जी खबरों के अलावा अन्य चीजों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए बॉलीवुड हंगामा के कुछ तथ्य जांच हैं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे।
जब से मैंने सार्वजनिक रूप से विज्ञापन बंद करने की घोषणा की है, तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वे कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं। शांत रहें और कुछ वास्तविक समाचार करें।
‘Returns’ as ambassador? Here’s some fact check for you Bollywood Hungama, if by chance you are interested in things other than fake news. These ads were shot on 13th October, 2021. I have not had anything to do with the brand ever since I publicly announced the discontinuation…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2023
क्या था अक्षय कुमार का वीडियो
बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर शाह रुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखा जा रहा है कि शाह रुख खान और अजय देवगन एक गाड़ी में बैठे है और अक्षय को आवाज लगाते हैं और फिर उनके न आने पर शाह रुख एक टेनिस बॉल फेंकते हैं जो घर के शीशे पर जा लगती है।
इसके बाद एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा बाहर आती हैं और फिर अजय देवगन पान मसाला का पैक्ट खोलते हैं और केसर की महक घर के अंदर तक जाती है, जिसके बाद अक्षय घर से बाहर आते हैं और शाह रुख-अजय से मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।