जानिए, कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा'
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
नई दिल्ली। रूस्तम के बाद अक्षय के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है उनकी अगली व्यंग्यपूर्ण फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' का। इस फिल्म में वो भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। तो चलिए बता देते हैं कि ये फिल्म कब दे रही है सिनेमाघरो में दस्तक।
बूढ़ी महिला की मदद करना प्रियंका चोपड़ा को पड़ा भारी, पड़ी जोर की डांट
'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' 2 जून 2017 को रिलीज हो रही है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरशोर से चल रही है। हाल ही में अक्षय ने गोवर्धन कस्बे से सेट की कई तस्वीरें शेयर की थीं। फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षय भूमि के साथ टॉयलेट में सेल्फी लेते नजर आए।
#ToiletEkPremKatha, starring Akshay Kumar and Bhumi Pednekar, to release on 2 June 2017. Directed by Shree Narayan Singh... contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 13 नवंबर 2016
ट्विंकल खन्ना ने रानी मुखर्जी को लेकर खोला ये राज
नीरज पांडेय निर्देशित ये फिल्म एक ओर तो प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत' अभियान को समर्थन करती है तो दूसरी तरफ सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों के लिए चुभते व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।