Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागेश्वर धाम में दर्शन के बाद मुंबई लौटे अक्षय कुमार, अजीब ढंग से पैंट पहने देख लोगों ने उड़ाया मजाक

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 29 May 2023 07:05 PM (IST)

    Akshay Kumar एक्शन और कॉमेडी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले अक्षय कुमार को हाल ही में उत्तराखंड में देखा गया। यहां वह फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई जगह दर्शन किए।

    Hero Image
    File Photo of Akshay Kumar. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार हाल ही में उतराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे। इस दौरान बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर उन्होंने केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ में दर्शन किए। यही नहीं, बल्कि खिलाड़ी कुमार ने जागेश्वर धाम में भी पूजा अर्चना की और महामृत्युंजय का पाठ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड से लौटे अक्षय

    अक्षय कुमार के उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उन्हें भक्ति में लीन देख फैंस ने जमकर उनकी तारीफों के पुल बांधे। हालांकि, अब अक्षय कुमार वहां से वापस आ चुके हैं। कलीना एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार को सिक्योरिटी के साथ देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने साथ ठीकठाक साइज का बैग कैरी किया, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। मगर लोगों का ध्यान बैग से ज्यादा उनके पैर पर गया।

    इतने कीमत का बैग लिए दिए अक्षय

    खिलाड़ी कुमार को ब्लैक पैंट्स और ब्लैक टी-शर्ट में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ ब्लैक कलर का लेदर बैग कैरी किया था। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने खिलाड़ी कुमार का वीडियो शेयर किया है। उसमें बताया गया है कि अक्षय ने जो बैग कैरी किया है, उसकी कीमत 35,000 रुपये है। इस दौरान लोगों की नजर उनके पैर पर भी गई, क्योंकि खिलाड़ी कुमार ने एक पैर में पूरी पैंट और दूसरे में पैंट ऊपर कर पहनी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैंस ने किया ये कमेंट

    35000 का बैग कैरी करने पर अक्षय कुमार के लिए यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। उससे भी ज्यादा कमेंट उनकी पैंट पहनने की स्टाइल पर किया गया। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या फिजूल स्टाइल है?' एक यूजर ने कमेंट किया, 'पैसे वाले लोग कुछ भी कर सकते हैं।' कुछ यूजर्स ने उनके स्टाइल को नॉनसेंस तक बताया।

    अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

    खिलाड़ी कुमार को आखिरी बार फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था, जो कि इसी साल रिलीज हुई थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'मैदान', 'सिंघम अगेन', 'राउडी राठौर 2' और 'हेरा फेरी 3' शामिल है।