Ayesha Jhulka: सलमान पर हुईं कुर्बान, अक्षय को बनाया खिलाड़ी, सालों की गुमशुदगी के बाद अब ओटीटी से वापसी
Ayesha Jhulka OTT Debut नब्बे के दौर में आयशा ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया था जिनमें आज के सुपरस्टार और तब के उभरते सितारे हीरो थे। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। हालांकि नई सदी के साथ आयशा धीरे-धीरे गुमनामी में चली गयीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रसार के साथ बहुत से ऐसे कलाकारों के करियर रिवाइव हो गये हैं, जो पसंद के किरदार या ऑफर ना मिलने की वजह से ये पुराने सितारे पर्दे की चकाचौंध से दूर होते चले गये थे। ओटीटी की वजह से अब ये कलाकार एक बार फिर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं नब्बे के दौर में अक्षय कुमार की हीरोइन के रूप में चर्चित रहीं आयशा जुल्का, जो प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश से अदाकारी की दुनिया में लौट रही हैं।
सलमान खान के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू
नब्बे के दशक में तेलुगु फिल्म नेति सिद्धार्थ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली आयशा ने सलमान खान के साथ 1991 में आयी कुर्बान से हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। 1992 में आयी खिलाड़ी में आयशा ने पहली बार अक्षय कुमार संग जोड़ी बनायी। अब्बास मस्तान निर्देशित यह फिल्म बड़ी हिट रही। अक्षय को इस फिल्म के बाद खिलाड़ी का टैग मिला तो आयशा को बड़ी सफलता की ओर पहला कदम।
View this post on Instagram
एक साल में 10 फिल्मों में आयीं नजर
उस दौर में आयशा ने लगभग उस हर बड़े उभरते सितारे के साथ फिल्में की, जिन्हें आज सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। सलमान और अक्षय के बाद आयशा आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर में नजर आयी थीं। यह फिल्म हिट रही थी। अगले कुछ साल आयशा काफी बिजी रहीं। 1993 में ही उनकी 10 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से मिथुन चक्रवर्ती के साथ दलाल और अक्षय के साथ वक्त हमारा है हिट रहीं।
View this post on Instagram
हश हश से होगा ओटीटी पर डेब्यू
नई सदी की शुरुआत के साथ आयशा का फिल्मी करियर डाउन होने लगा था और पर्दे पर उनकी मौजूदगी घटने लगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों के बढ़ने और मनमाफिक किरदार कम होने से आयशा इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नजर आतीं। 2010 के बाद आयशा ने 8 साल का लम्बा ब्रेक किया और 2018 में अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस से लौटीं और उसके बाद अब हश हश में दिखेंगी।
View this post on Instagram
सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। यह एक ऑल वुमन सीरीज है, जिसमें मुख्य कलाकारों से लेकर क्रू तक, सभी महिलाएं ही हैं। जूही चावला, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शाहना गोस्वामी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Web Series Films: दहन, ड्रैगन, जोगी... OTT पर इस हफ्ते हॉरर और थ्रिलर का बोलबाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।