Upcoming Web Series, Films Release: दहन, ड्रैगन, जोगी... OTT पर इस हफ्ते हॉरर और थ्रिलर का बोलबाला
Upcoming OTT Web Series Movies Release ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते अलग-अलग जॉनर का कंटेंट आ रहा है। इनमें ऐसी वेब सीरीज भी शामिल हैं जिनके अगले एपिसोड्स आ रहे हैं। वहीं नयी सीरीज भी स्ट्रीम की जा रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में हर हफ्ते दिलचस्प कंटेंट आ रहा है। यह सिलसिला इस वीक में भी जारी है। इनमें कुछ सीरीजों के वीकली एपिसोड स्ट्रीम हो रहे हैं तो कुछ नयी वेब सीरीज स्ट्रीम की जा रही हैं। वहीं, फिल्में भी लाइनअप हैं। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या कंटेंट आ रहा है।
सोमवार (12 दिसम्बर) को सुबह साढ़े छह बजे हाउस ऑफ द ड्रैगन का चौथा एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। गेम ऑफ थ्रोंस की प्रीक्वल सीरीज में कई हजार साल पहले की कहानी दिखायी गयी है। गेम ऑफ थ्रोंस की कहानी जहां सेवन किंगडम्स के नजरिए से दिखायी गयी थी, वहीं हाउस ऑफ द ड्रैगन की कहानी टरगारेन वंश के एंगल से दिखायी जा रही है, जो गेम ऑफ थ्रोंस में सेवन किंगडम्स का दुश्मन है।
View this post on Instagram
कॉफी विद करण 7 का 11वां एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बुधवार रात 12 बजे स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस बार शो में अनिल कपूर और वरुण धवन गेस्ट बनकर पहुंचे हैं, जो करण की फिल्म जुग जुग जीयो में नजर आ चुके हैं।
View this post on Instagram
एमएक्स प्लेयर पर 15 सितम्बर को शिक्षा मंडल वेब सीरीज आ रही है, जिसमें पवन मल्होत्रा, गुलशन देवैया और गौहर खान लीड रोल्स में हैं। यह सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाले स्कैम को दिखाती है।
View this post on Instagram
16 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दहन- राकन का रहस्य स्ट्रीम की जा रही है। इस हॉरर-थ्रिलर सीरीज में टिस्का चोपड़ा और सौरभ शुक्ला लीड रोल्स में हैं। कहानी एक शापित इलाके की है, जहां माइनिंग प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की राह में कई परलौकिक शक्तियां रोड़ा बनकर सामने आती हैं।
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर पीरियड फिल्म जोगी 16 सितम्बर को रिलीज होगी, जो 1984 के दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।
View this post on Instagram
अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 सितम्बर यानी शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे द रिंग्स ऑफ पॉवर का चौथा एपिसोड स्ट्रीम कर दिया जाएगा। यह सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरीज का प्रीक्वल है और लगभग 300 साल पहले के कालखंड में स्थापित है।
View this post on Instagram
16 सितम्बर को सोनी-लिव पर कॉलेज रोमांस शो का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। गगन अरोड़ा और अपूर्वा अरोड़ा इस शो में लीड रोल निभाते हैं।
View this post on Instagram
लायंसगेट प्ले पर फोर्स ऑफ नेचर फिल्म आ रही है, जिसमें मेल गिबसन एक रिटायर्ड जासूस के किरदार में हैं। फिल्म में एमिली हिर्श और केट बोसवर्थ भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगी। यह जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। लायंसगेट प्ले पर 13 सितम्बर सुबह 5.30 बजे से 74वें एमी अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।