The Great Indian Rescue: कोयला खदान में हुए हादसे पर आधारित है अक्षय- परिणीति की फिल्म, रिलीज डेट की हुई घोषणा
The Great Indian Rescue अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स हैं। इनकी अदाकारी को अक्सर फैंस ने पंसद किया है। मेकर्स ने इनकी अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की जोड़ी ने 2019 में आई फिल्म 'केसरी' में धमाल मचा दिया था। मूवी में दोनों के काम को काफी पसंद किया गया। अब एक बार फिर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से दोनों 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' को लेकर चर्चा में थे। अब फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो चुका है।
फिल्म 'सेल्फी' के बाद अक्षय कुमार के फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे। खिलाड़ी कुमार ने अपने अब तक के करियर में कई देशभक्ति वाली, और कुछ ऐसी भी फिल्में की हैं, जो सच्ची घटनाओं को दिखाती हो। इसी कड़ी में वह एक और रियल फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' लेकर हाजिर होने वाले हैं।
यह होगा फिल्म का प्लॉट
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटनाओं को दिखाएगी। जसवंत सिंह गिल ने भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। इसी स्टोरी को अनफोल्ड करने वाली इस फिल्म मे अक्षय कुमार ही जसवंत गिल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
AKSHAY KUMAR: ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ RELEASE DATE LOCKED… #TheGreatIndianRescue - starring #AkshayKumar and #ParineetiChopra - to release in *cinemas* on 5 Oct 2023… Directed by #TinuSureshDesai… Produced by #VashuBhagnani, #DeepshikhaDeshmukh, #JackkyBhagnani and… pic.twitter.com/rA0eelRXWB
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2023
इस दिन रिलीज होगी फिल्म?
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा स्टारर यह फिल्म इसी साल पांच अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है।
अक्षय-परिणीति वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार की अन्य अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो फैंस उन्हें 'बड़े मिया छोटे मियां 2' और 'ओह माय गॉड' के सीक्वल में देखेंगे। वहीं, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली की 'चमकीला' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
An untold story of Punjab's highest record-selling artist, Amar Singh #Chamkila🎙️🌟☺️#ImtiazAli @diljitdosanjh @parineetichopra @mocho05 @WeAreWSF @NetflixIndia @Shibasishsarkar @RelianceEnt @saregamaglobal @rajnishkhanuja @Irshad_Kamil @_MohitChauhan #SajidAli @Mrsheetalsharma… pic.twitter.com/8t5YnTTg3V
— A.R.Rahman (@arrahman) May 30, 2023
इस मूवी की रिलीज डेट 2024 बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।