Hera Pheri 3 ही नहीं, इस फिल्म में नजर आएगी राजू और बाबू राव की जोड़ी, एक और ब्लॉकबस्टर की हो गई तैयारी!
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ना होने की चर्चा खूब चली। हालांकि अब साफ हो गया है कि यह मूवी बन रही है और इसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। अब अक्षय की एंट्री का खुलासा भी हो गया है। इस बीच उनकी एक अन्य अपकमिंग फिल्म में राजू और बाबू राव की जोड़ी देखने को मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने करियर में एक्शन और कॉमेडी जॉनर की बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इस साल उनकी पहली रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स को पसंद किया जा रहा है। आज उनकी हेरा फेरी 3 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां, मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को बनाएंगे।
फिर उन्होंने अक्षय और अन्य कलाकारों को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या वह उसमें काम करेंगे। इसके जवाब में अक्की ने पोस्ट किया, जिससे अंदाजा लग गया है कि वह हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में जरूर काम करते नजर आ सकते हैं। वहीं, उनका एक अपकमिंग फिल्म के शूटिंग सेट से मेकर्स ने फोटो भी शेयर किया है।
इस फिल्म में नजर आएगी बाबू राव और राजू की जोड़ी
बालाजी मोशन पिक्चर्स की ओर से अपकमिंग फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) के सेट से एक तस्वीर शेयर की गई। यह फोटो डायरेक्टर प्रियदर्शन के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई है। इसमें निर्देशक के साथ अक्षय कुमार, राजपाल यादव और परेश रावल नजर आ रहे हैं। फिल्म में तीनों की तिकड़ी देखने को मिलेगी। शूटिंग सेट से सामने आई तस्वीर में स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आ रही है। तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी दर्शकों के लिए मजेदार होने वाली है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 को लेकर आई गुड न्यूज! डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कास्ट में हुआ बदलाव?
भूत बंगला के बारे में बता दें कि इसमें अक्षय कुमार के अलावा, राजपाल यादव, परेश रावल, तब्बू और असरानी जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। अक्षय के साथ बाबू राव और राजपाल की तिकड़ी को हेरा फेरी में काफी पसंद किया जा चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपकमिंग फिल्म में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
Photo Credit- Instagram
भूत बंगला कब होगी रिलीज
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला चर्चा में बनी हुई है। अक्की के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। बता दें कि इस फिल्म को 2 अप्रैल 2026 (Bhoot Bangla 3 Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल मूवी की पूरी स्टार कास्ट फिल्म की शूटिंग पर काम कर रही है। यह हॉरर-कॉमेडी जॉनर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।