Akshay Kumar ने भारत की नागरिकता पर दिया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर
Akshay Kumar On Indian Citizenship फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने जानकारी दी है कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए 2019 में आवेदन दिया है। हालांकि कोरोना के कारण चीजें टल गई लेकिन अब उन्हें आशा है कि जल्द ही उन्हें नागरिकता मिल जाएगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar On Indian Citizenship: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस अवसर पर उनसे उनकी नागरिकता से जुड़े प्रश्न पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा है कि उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए सन 2019 में आवेदन दे दिया था। हालांकि इसी बीच कोविड-19 आ गया और यह अभी तक मामला पेंडिंग है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि अभी यह प्रक्रिया में है और जल्द ही उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी।
अक्षय कुमार ने कहा था कि वह भारत की नागरिकता ले लेंगे
गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार इसके पहले भी कह चुके हैं कि बतौर कैनेडियन कुमार कहे जाने पर उन्हें बुरा लगता रहा है और अब इस नाम से पीछा छुड़ाने का पूरा मन बना चुके हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार कहते हैं, 'जी हां, मुझे पता था कि आप इस बारे में पूछेंगी।' मैं इसके अतीत में नहीं जाऊंगा कि क्या-क्या हुआ। जी हां, मैंने 2019 में कहा था कि मैं भारत की नागरिकता ले लूंगा। मैंने इसके लिए आवेदन दे दिया है। इसके बाद कोरोना आ गया। दो ढाई साल सब कुछ बंद रहा। मुझे आशा है कि जल्द ही मेरा भारत का पासपोर्ट मुझे मिल जाएगा।'
यह भी पढ़ें: Bhediya Song Jungle Mein Kaand: भेड़िया का गाना हुआ रिलीज, वरुण धवन और कृति सेनन का डांस देख फैंस हुए दीवाने
अक्षय कुमार को कैनेडियन कुमार कहकर कई बार ट्रोल भी किया जाता है
गौरतलब है कि अक्षय कुमार को कैनेडियन कुमार कहकर कई बार ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि अब उन्हें जल्द ही भारतीय पासपोर्ट और नागरिकता मिल जाएगी। अक्षय कुमार जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले है।
#AkshayKumar clarifies the status about his citizenship pic.twitter.com/sI0SK2Nmzo
— First India filmy (@firstindiafilmy) November 12, 2022
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका, कस्टम ड्यूटी से जुड़ा है मामला
अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म रामसेतु आई थी
अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म रामसेतु आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस की अहम भूमिका थी। इस फिल्म को अच्छे रिव्यु मिले थे। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक व्यापार किया था।
Akshay kumar got emotional when talk about his fans who trends NO AKSHAY NO HERA PHERI3 yesterday for him... But #AkshayKumar is not doing Hera pheri 3 now bcoz he dont like the script 😭 pic.twitter.com/loSh1PLSXU
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) November 12, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।