स्टंटमैन के लिए किसी मसीहा से कम नहीं Akshay Kumar, इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए 650 लोगों की करते हैं सुरक्षा
अक्षय कुमार का नाम अगर किसी एक्शन से जोड़ा जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक दिलदार इंसान भी हैं। बीते दिनों सेट पर हुई स्टंटमैन राजू की मौत ने एक बार फिर से फिल्म के सेट पर इनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। अक्षय कुमार ने इस क्रम में पहले ही पहल कर दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म में स्टंट परफॉर्म करते समय एक स्टंट बहुत बड़ा जोखिम उठाता है। इस दौरान कई बार भयंकर हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या 13 जुलाई को हुआ जहां नागापट्टिनम में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक स्टंटमैन की मौत हो गई।
स्टंटमैन राजू का हो गया था निधन
स्टंटमैन राजू शूटिंग के लिए एसयूवी चला रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। उनके साथियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। साउथ के जाने-माने फिल्ममेकर पी. रंजीत की फिल्म वेट्टुवम के सेट पर ये हादसा हुआ। इस घटना ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में जोखिम भरे काम करने वाले इन गुमनाम नायकों की असुरक्षा को उजागर कर दिया है। लेकिन एक सवाल अभी भी रह गया कि ये स्टंटमैन जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं उनका क्या?
यह भी पढ़ें- Kuberaa Collection: 'कन्नप्पा' की आंधी में चुपके से धनुष ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी सुनामी, 8 दिन में रचा इतिहास
#Vettuvam - stunt sequence that killed talented stunt driver Mohan raj .
Rest in peace brother !
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) July 14, 2025
अक्षय कुमार ने किया नेकी का नाम
इसमें अभिनेता अक्षय कुमार का एक बड़ा हाथ है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत भर के लगभग 650 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के जीवन का व्यक्तिगत रूप से बीमा कराकर फिल्म उद्योग में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने की दिशा में एक कदम उठाया है। यह कदम हाल ही में पा रंजीत द्वारा निर्देशित और आर्य अभिनीत एक तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की मौत के बाद स्टंट सुरक्षा पर नए सिरे से जांच के बाद उठाया गया है।
क्या-क्या मिलता है कवरेज?
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार धड़क 2, जिगरा, गुंजन सक्सेना, अंतिम और ओएमजी 2 जैसी परियोजनाओं पर काम कर चुके स्टंट कॉर्डिनेटर विक्रम सिंह दहिया के अनुसार, अब लागू बीमा योजना में स्वास्थ्य और दुर्घटना दोनों कवरेज शामिल हैं।
View this post on Instagram
छोड़ दिए कई सारे सवाल
उन्होंने कहा,"अक्षय सर की बदौलत, बॉलीवुड के लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के दायरे में हैं। इस पॉलिसी में स्वास्थ्य और दुर्घटना दोनों तरह की कवरेज शामिल है। अगर कोई स्टंट कलाकार सेट पर या सेट के बाहर घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है।" यह पहल कई कर्मचारियों को अस्थायी राहत दे सकती है, लेकिन यह देश भर के अलग-अलग फिल्म सेट्स पर जरूरी सेफ्टी प्रोटोकॉल, उनकी जवाबदेही आदि जैसे कई सवाल उजागर करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।