Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धड़क' को लेकर अक्षय कुमार ने की ऐसी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया में लौटी 'सैराट'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jun 2018 06:18 PM (IST)

    बॉलीवुड की इन ज़ोरदार प्रतिक्रियाओं के बीच ट्विटर यूज़र्स ने भी धड़क ट्रेलर को लेकर अपनी राय रखी है।

    'धड़क' को लेकर अक्षय कुमार ने की ऐसी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया में लौटी 'सैराट'

    मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म 'धड़क' का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर आते ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के साथ दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी धड़ाधड़ सामने आ रही हैं। सेलेब्रिटीज़ जहां जाह्नवी की फ़िल्म के ट्रेलर के लिए तालियां बजा रहे हैं, वहीं आम जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 'सैराट' से 'धड़क' तुलना शुरू हो गयी है, जिसका यह रीमेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने 'धड़क' के ट्रेलर को मस्ट वॉच बताते हुए कहा है कि यह फ़िल्म जल्द ही मेरी फ़िल्म 'पैडमैन' को पीछे छोड़ देगी। अक्षय की इस भविष्यवाणी को सच मानें तो 'धड़क' कम से कम 80 करोड़ तो बॉक्स ऑफ़िस पर जमा कर ही लेगी। 'पैडमैन' ने 78.95 करोड़ का कलेक्शन किया था और हिट रही। श्रद्धा कपूर 'धड़क' का ट्रेलर देखकर काफ़ी उत्साहित हैं। श्रद्धा ने लिखा है- ''धड़क ट्रेलर काफ़ी अच्छा दिख रहा है। जाह्नवी और ईशान के लिए एक्साइटेड हूं।'' काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 'धड़क ट्रेलर' की तारीफ़ करते हुए लिखा है- ''वाह... क्या ज़बर्दस्त ट्रेलर है। जाह्नवी और ईशान के बीच शानदार केमिस्ट्री है। आप लोगों ने कमाल कर दिया है।'' भूमि पेडनेकर ने जाह्नवी और ईशान को फ़िल्मों की दुनिया में आने पर स्वागत किया है। भूमि ने लिखा है कि आप दोनों कमाल लग रहे हो।

    जाह्नवी के अंकल अनिल कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि बॉलीवुड में नए सितारों का आगमन हो चुका है। ट्रेलर में जाह्नवी और ईशान को देखकर नहीं लगता कि दोनों नये हैं। इन दोनों की कहानी देखने के लिए मैं बेकरार हूं। आलिया भट्ट ने लिखा है कि इन दो सितारों के लिए रास्ता खाली कर देना दीजिए। 'धड़क ट्रेलर' में दोनों जादू कर रहे हैं। शशांक खेतान की 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम कर चुकीं आलिया ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ कहा है।

    बॉलीवुड की इन ज़ोरदार प्रतिक्रियाओं के बीच ट्विटर यूज़र्स ने भी 'धड़क' ट्रेलर को लेकर अपनी राय रखी है। कई लोगों को ट्रेलर पसंद आ रहा है तो कुछ 'सैराट' के मुक़ाबले इसे कमज़ोर बता रहे हैं। जाह्नवी की तुलना 'सैराट' की लीड एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू से की जाने लगी है। 2016 में आयी 'सैराट' को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था। इस ट्रैजिक लव स्टोरी में दोनों मुख्य किरदारों को अलग-अलग समुदायों और आर्थिक पृष्ठभूमि से दिखाय गया था। 'सैराट' अब तक की सबसे कामयाब मराठी फ़िल्म है।

    महज़ 4 करोड़ की लागत से न्यूकमर्स के साथ बनायी गयी इस फ़िल्म ने 110 करोड़ का बिज़नेस किया था। 'सैराट' को ग़ैरमराठी दर्शकों का भी ख़ूब प्यार मिला। फ़िल्म के संगीत ने इसकी कामयाबी में बड़ा योगदान दिया था, जिसे अजय-अतुल ने दिया था। फ़िल्म के सभी गानें ख़ूब पसंद किये गये थे। 'धड़क' का संगीत भी अजय-अतुल का ही है। नायिका रिंकू राजगुरू को अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (स्पेशल ज्यूरी) दिया गया था।