Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Raniganj: अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, उनकी ये फिल्म देखने के लिए नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे

    Updated: Mon, 16 Oct 2023 05:53 PM (IST)

    Mission Raniganj अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर माने जाते हैं जिनकी फिल्मों में कोई न कोई मैसेज छुपा होता है। इन दिनों वह फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर सु्र्खियों में हैं जिसका स्ट्रॉन्ग कंटेंट लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है। इस बीच मेकर्स ने फैंस के लिए स्पेशल ऑफर निकाला है।

    Hero Image
    Akshay Kumar, Parineeti Chopra film Mission Raniganj

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस ठंडी पड़ी है। मूवी को सिनेमाघरों में लगे 10 दिन बीत चुके हैं। बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, अब इसकी कमाई धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इस बीच मेकर्स ने अक्षय कुमार के फैंस का मनोरंजक लेवल बरकरार रखने के लिए उनके लिए एक ऑफर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घट गए 'मिशन रानीगंज' की टिकट के दाम

    अक्सर फिल्मों के टिकट प्राइस ज्यादा होते हैं, जिसकी वजह से कई लोग उस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं। पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत बनी 'मिशन रानीगंज' अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आपके पास इस मूवी को कम पैसे में देखने का सुनहरा मौका है। जी हां, 'मिशन रानीगंज' की टिकट के दाम घटा दिए गए हैं।

    कितनी सस्ती हुई टिकट?

    16 से 19 अक्टूबर तक सिनेमा वीक मनाया जा रहा है। इस मौके पर 'मिशन रानीगंज' के मेकर्स ने फिल्म की टिकट प्राइस 112 रुपये करने की घोषणा की है। यानी कि इन तीन दिनों में फिल्म को 112 रुपये में देखा जा सकता है। अक्षय कुमार ने भी ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।

    'मिशन रानीगंज' का टोटल कलेक्शन

    1989 के कोयला खदान हादसे पर बनी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह हादसा वेस्ट बंगाल में हुआ था। अक्षय कमार ने फिल्म में जसवंत गिल का रोल प्ले किया है, जिन्होंने खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। स्ट्रॉन्ग कंटेंट होने के बावजूद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर पाई है। वर्ल्डवाइड कमाई में भी फिल्म पीछे है। दुनियाभर में इस मूवी की कमाई 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।