Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबो' के लिखे लिरिक्स, चिंता में आए अक्षय कुमार, बोले- 'हम कहां जाएं'

नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। देशभर में इस फेस्टिवल की धूम मची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के लिए स्पेशल सॉन्ग के लिरिक्स लिखे हैं। इस गाने की हार और तारीफ हो रही है। साथी पीएम मोदी के अंदर छिपे लिरिसिस्ट की भी चर्चा है। स्पीच अक्षय कुमार ने गाना सुनने के बाद एक बात कही है।

By Jagran News Edited By: Karishma Lalwani Published: Sun, 15 Oct 2023 07:48 PM (IST)Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:48 PM (IST)
File Photo of Narendra Modi and Akshay Kumar

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबो' के लिरिक्स लिखे हैं। हाल ही में यह गाना रिलीज हुआ, जिसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। ध्वनि भानुशाली की आवाज में सजे इस गाने की हर तरफ चर्चा है। कई लोगों ने पीएम मोदी द्वारा लिखे गए लिरिक्स की तारीफ की। वहीं, जब अक्षय कुमार ने गाने को सुना, तो उन्हें एक बात की चिंता सताने लगी, जिसकी शिकायत उन्होंने पीएम मोदी से की है। आइए जानते हैं कि क्या है माजरा।

गाना सुन चिंतित हुए अक्षय कुमार

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखा गया 'गरबो' आने वाले दिनों में नवरात्रि सेलिब्रेशन के दौरान बजने वाला है। इस सॉन्ग का मकसद नवरात्रि के दौरान एकता और सांस्कृतिक विविधता को दिखाना है। ध्वनि भानुशाली में गाने को आवाज दी है और साथ ही एक्टिंग भी की है। अक्षय कुमार को गाना पसंद तो आया, लेकिन एक बात की चिंता भी सताने लगी।

"हम कहां जाएं..."

अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, "वाकई शानदार है मोदी जी, सर अब आप हमारे फील्ड में भी... हम कहां जाएं। सभी को शुभ नवरात्रि।" अक्षय ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही है। असल में उन्होंने पीएम मोदी के लिए गाने की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने कही थी यह बात

सॉन्ग रिलीज होने के पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे द्वारा वर्ष में पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जस्ट म्यूजिक की टीम को धन्यवाद। यह कई यादें ताजा कर देता है। मैं अब कई वर्षों से नहीं लिखा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा लिखने के लिए मैं प्रोडक्शन किया है, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा।"


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.