देखें वीडियो, चक्कर खाकर गिर पड़े अक्षय, जैकलीन बजाती रहीं तालियां
वैसे तो फिटनेस के मामले में 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कोई मुकाबला ही नहीं है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में एक चैलेंज के दौरान वो सबके सामने चक्कर खा के गिर पड़े। वो भी अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के सेट पर।

नई दिल्ली। वैसे तो फिटनेस के मामले में 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कोई मुकाबला ही नहीं है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में एक चैलेंज के दौरान वो सबके सामने चक्कर खाकर गिर पड़े। वो भी अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के सेट पर। उनकी को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस भी मौके पर मौजूद थीं। मगर वो ये सब देखते हुए भी तालियां बजाती नजर आ रही हैं।
सोनम कपूर ने खुलकर दी 'लव एडवाइस', देखें वीडियो
वैसे ज्यादा चौंकने और परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आपको बता दें कि इन दिनों कुछ इंटरनेशनल स्टार्स ग्लोबल गोल्स कैंपेन चला रहे हैं, जिससे अब रितिक रोशन, एआर रहमान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़ गए हैं। इसी कैंपेन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वो डेजी गोल्स चैलेंज ले रहे हैं और जब अक्षय कुमार ने ये किया तो चक्कर खाकर चारों खाने चित्त हो गए। आप ये वीडियो देख लीजिए।
इस चैलेंज में आपको एक गेंद को बीच में रखकर तब तक गोल-गोल घूमना होगा, जब तक आपको चक्कर नहीं आ जाता और फिर आपको गोल करना होगा। यह टफ चैलेंज है, मगर एक खास मकसद के लिए अक्षय कुमार इसे भी करने से पीछे नहीं हटे। इसीलिए तो फैंस उन्हें इतना प्यार करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।