Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रब मेहर करे...' पंजाब की मदद के लिए आगे आए Akshay Kumar, बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिए 5 करोड़ रुपये

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया है। उन्होंने इसे दान नहीं बल्कि सेवा कहा है। अक्षय ने कहा कि उन्हें मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिला है इसलिए वे खुद को धन्य महसूस करते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने पंजाब के लिए प्रार्थना भी की।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए दिया दान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े सोशल वर्कर भी हैं। एक्टर को कई बार गरीबों की सेवा और दान-धर्म करते देखा गया है। अब अपने नए कृत्य से एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें बॉलीवुड के सबसे दयालु एक्टर्स में क्यों गिना जाता है। ऐसे समय में जब पंजाब अपने इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, अभिनेता ने राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद के लिए एक बड़ा अमाउंट दान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने कितना दिया दान?

    एक्टर ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने विनम्रतापूर्वक इस योगदान को 'दान नहीं','सेवा' कहा है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: ट्रेलर रिलीज को लेकर अक्षय की सौरभ शुक्ला के सामने दलील, सबसे आगे कनपुरिया...तो

    पंजाब के लिए एक्टर ने की प्रार्थना

    इस राशि के दान के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा,"मैं अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को 'दान' देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान है।"

    अभिनेता ने आगे कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।"

    पहले भी बढ़ा चुके हैं सेवा का हाथ

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने चेन्नई बाढ़,कोविड-19 महामारी और 'भारत के वीर' पहल के ज़रिए सैनिकों के परिवारों की मदद सहित आपदा राहत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए, जो उस समय किसी भी बॉलीवुड अभिनेता द्वारा दिए गए सबसे बड़े दानों में से एक था।

    उन्होंने पीपीई किट और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराकर मुंबई बीएमसी की भी मदद की। अक्षय ने शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए 2017 में भारत सरकार के साथ मिलकर 'भारत के वीर' कार्यक्रम भी शुरू किया था। उन्होंने खुद भी उदारतापूर्वक योगदान दिया और नागरिकों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar के को-स्टार ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म सूर्यवंशी में साथ किया था काम

    comedy show banner
    comedy show banner