Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाक बनी थी Priyanka Chopra के लिए रोड़ा, 'अंदाज' में एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर निर्माता ने किया खुलासा

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 06:17 PM (IST)

    Priyanka Chopra Nose Surgery बी टाउन सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ प्रियंका की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा का विषय बनी रही है। इस बीच एक्ट्रेस की पहली हिट फिल्म मूवी अंदाज (Andaaz) के निर्माता सुनील दर्शन ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उनकी नाक कास्टिंग में रोड़ा बन रही थी।

    Hero Image
    नाक की सर्जनी को लेकर चर्चा में रहीं हैं प्रियंका चोपड़ा (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी कमाल की एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर प्रियंका काफी चर्चित रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासतौर पर करियर की शुरुआत में जब नाक की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस बीच अदाकारा की पहली हिट मूवी 'अंदाज' के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने उनकी नाक को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    प्रियंका चोपड़ा को लेकर बोले सुनील दर्शन

    साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा को बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म 'अंदाज' मिली। इस मूवी में प्रियंका के साथ-साथ अक्षय कुमार और लारा दत्त जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में मौजूद रहे। इस बीच अंदाज (Andaaz) के निर्माता सुनील दर्शन ने इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग के पीछे की दिलचस्प किस्सा सुनाया है। सुनील जूम को दिए इंटरव्यू में कहा है-

    ''मैं अंदाज के लिए एक फ्रेश फेस तलाश रहा था। बात उस समय की है जब मैं अपने ऑफिस में था और अंदाज की कास्टिंग के लिए मुझसे एक लड़की मिलने आई, वो कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं। उनको पहली बार देखकर मुझे नहीं लगी की वह मेरी फिल्म की हीरोइन हैं, लेकिन जैसे ही 15-20 मिनट का समय बीता तो उसकी आवाज और आखें देखकर मैं प्रभावित हुआ।

    हालांकि अंदाज के लिए प्रियंका चोपड़ा की नाक को लेकर मैंने उन्हें सचेत किया। जिसके चलते प्रियंका चोपड़ा ने नाक की सर्जरी के लिए समय मांगा। हमने उनकी बात मानी और बाद में ये हमारे लिए सफल साबित हुआ।''

    नाक की सर्जरी को लेकर प्रियंका रहीं सुर्खियों में

    प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब अनफिनीशड में अपनी नाक की सर्जरी को लेकर जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने बताया है- ''जब मैंने इसे कराया तो उस में मुझे प्लास्टिक चोपड़ा का टैग दिया गया, जिसने मेरा दिल तोड़ दिया। मैं डिप्रेश रहने लगीं थी और कई बार मुझे इसके लिए आलोचना भी सहनी पड़ी।

    लेकिन सही मायनों में मुझे सांस लेने में समस्या होती थी, जिसके चलते मैंने डॉक्टर्स के परामर्श से इसे सही कराया। इसका मतलब ये नहीं था कि मैंने अपने चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए ऐसा किया।''

    ये भी पढ़ें- Priyanka-Nick: पहली नजर में 10 साल बड़ी प्रियंका चोपड़ा पर लट्टू हो गए थे निक जोनस, दिलचस्प है प्रपोजल स्टोरी