Akshay Kumar और Twinkle Khanna ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात, शेयर किया खास वीडियो
Akshay Kumar And Rishi Sunak अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस फोटो में अक्षय कुमार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ नजर आ रहे हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सुधा मूर्ति को अपना हीरो बताया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar And Rishi Sunak: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में है। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस फोटो में अक्षय कुमार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mission Raniganj Trailer: 1989 के कोयला हादसा को दिखाएगी 'मिशन रानीगंज', फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट आउट
ऋषि सुनक के साथ नजर आए अक्षय और ट्विंकल
अक्षय कुमार की वाइफ और एक्टर ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो लंदन का है। इस वीडियो में अक्षय कुमार प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सुधा मूर्ति को अपना हीरो बताया है।
कैप्शन में लिखा, चाहे मुझे हील्स पहनना और सजना-संवरना उतना ही नापसंद हो, लेकिन यह शाम सभी क्षतिग्रस्त पैर की उंगलियों के लायक थी। @sudha_murthy_official मेरी हीरो बने हुए हैं, लेकिन उनके दामाद, प्रधान मंत्री से मिलना बहुत अच्छा था @rishisunakmp इसके अलावा साउंड चालू रखें और @andreaboceliofficial बधाई @anusuya12 और @theowo.london सुनें।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी बेटी का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर उन्होंने नितारा संग प्यार भरा वीडियो शेयर किया था। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय सरदार का रोल प्ले करेंगे। इसके अलावा एक्टर राउडी राठौड़ 2 और हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।