Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarfira Advance Booking: 'सरफिरा' बनकर आ रहे हैं Akshay Kumar, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

    Updated: Wed, 10 Jul 2024 01:38 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) तमिल फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक सरफिरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय ने रियल लाइफ से प्रेरित किरदार निभाया है। तमिल फिल्म में सूर्या ने ये रोल निभाया था। 12 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला कमल हासन की इंडियन 2 से होगा ।

    Hero Image
    सरफिरा एडवांस बुकिंग शुरू ( फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो एक साल में करीब 4 से 5 फिल्में लेकर आते हैं। साल 2024 में अक्षय कुमार की अब तक एक ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खिलाड़ी दूसरी फिल्म सरफिरा लेकर आ रहे हैं। ये दो दिन बाद रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है।   

    'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग शुरू

    अक्षय कुमार ने फैंस के लिए बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि 'सरफिरा' एडवांस बुकिंग के लिए तैयार है। उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वो बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'अब समय आ गया है कि बड़े पर्दे पर एक क्रेजी सपने को उड़ान भरते हुए देखा जाए। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है'। 

    यह भी पढे़ं-  'सरफिरा' के इस सीन के लिए Akshay Kumar ने तोड़ दिया अपना रूल, डायरेक्टर ने एक्टर को लेकर बताई दिलचस्प बात

    तमिल फिल्म का रीमेक है सरफिरा

    बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' तमिल फिल्म सोरारई पोट्टरू का रीमेक है। इस मूवी में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सोराराई पोट्टरू 2020 में रिलीज हुई थी। यह सस्ती हवाई सेवा सिम्प्लीफाई डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर बनी है। इसे पांच नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किये थे।

    'दे ताली' हुआ रिलीज 

    फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शकों मूवी के गाने भी अच्छे लग रहे हैं। मंगलवार को 'दे ताली' गाना रिलीज हुआ था, जिसमें अभिनेता एकदम अपने खिलाड़ी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।  इस गाने को सागर भाटिया, नीति मोहन और सुहित अभ्यंकर ने मिलकर गाया है। 

    यह भी पढ़ें-  पंजाबी गायिका के परिवार के लिए संकटमोचक बने Akshay Kumar, दिखा दी ऐसी दरियादिली की चारों ओर हो रही तारीफ

    यह मूवी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार राधिका मदान की जोड़ी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, सीमा बिस्वास, सौरभ गोयल और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।