Aankhen फिल्म में नए डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे Akshay Kumar, फिर कैसे हुए राजी?
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। कॉमेडी हो या एक्शन हर जॉनर की फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। यही कारण है कि फिल्मी गलियारों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़े किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। आज बात उनकी एक हिट फिल्म के बारे में कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 18 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। इससे पहले केसरी के पहले पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अक्षय का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी पुरानी फिल्मों के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सिनेमा जगत में उन मूवीज से जुड़े किस्से भी सुनने को मिलते हैं, जिनमें एक्टर पहले काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन रिलीज के बाद वह फिल्म हिट साबित हुई। ऐसी ही एक फिल्म अक्षय कुमार की भी रही है।
अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और सुष्मिता सेन स्टारर ‘आंखें’ (2002) का नाम बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्म की लिस्ट में शामिल किया जाता है। सिनेमा लवर्स आज के समय भी इसे दोबारा देखना पसंद करते हैं। शायद आपको हैरानी होगी कि अक्षय इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर ने किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आंखें फिल्म को ठुकराना चाहते थे अक्षय कुमार
विपुल शाह ने आंखें फिल्म का निर्देशन किया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि अक्षय शुरुआत में किसी नए डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे। आंखें फिल्म के लिए उन्होंने अपने मैनेजर के कहने पर स्क्रिप्ट सुनी थी। निर्देशक ने कहा, 'अक्षय उस वक्त 'खिलाड़ी 420' की शूटिंग करने में बिजी थे। इसके लिए उन्होंने मुझे रात में बुलाया क्योंकि उन्हें रात की शूटिंग पसंद नहीं है। उन्होंने मन में सोचा होगा कि स्क्रिप्ट सुनते पूरी रात बीत जाएगी और फिर सुबह मना कर देंगे। फिर हम साथ बैठे और पूरी स्क्रिप्ट सुनाई गई।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- लाल चूड़ीदार सूट पहने Akshay Kumar के बेटे Aarav संग नजर आईं मिस्ट्री गर्ल, ईद पार्टी में देख टिकी फैंस की निगाहें
फिल्म के शूट के बीच में अक्षय शॉट्स देने जाते रहे और फिर वापस आकर कहानी सुन रहे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, तो उनकी दिलचस्पी भी इसमें बढ़ती गई। सुबह एक्टर ने खुद विपुल शाह को कहा कि वह मना करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।
Photo Credit- Instagram
विपुल और अक्षय ने इन फिल्मों में किया साथ काम
आंखें फिल्म के बाद डायरेक्टर विपुल शाह और अक्षय कुमार ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया। इसमें वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005), नमस्ते लंदन (2007), एक्शन रिप्ले (2010), सिंह इज किंग (2008) और हॉलीडे (2014) जैसी फिल्में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।