Akshara Singh Song: रिलीज के कुछ दिनों में ही अक्षरा सिंह के बोलबम गाने को मिले मिलियन व्यूज, क्या आपने सुना ?
Akshara Singh Bolbum Song Gets Million Views On YouTube अक्षरा सिंह ने हाल ही में भगवान शिव की भक्ति में लीन एक म्यूजिक वीडियो तैयार किया था। जिसे कुछ ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। सावन में रिलीज हुआ भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का शिव भक्ति बोल बम गीत 'अक्षरा बम' खूब वायरल हो रहा है। गाने को रिलीज हुए अभी कुछ दिन ही हुए है। गाना देखते ही देखते 1 मिलियन व्यूज पार करके मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गए इस वीडियो सॉन्ग ने तहलका मचा दिया है।
अक्षरा सिंह के फैंस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। इस गाने के बोल हैं 'अक्षरा बम'.. जिसमें एक्ट्रेस शिव शंकर को प्रसन्न करते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने की शुरुआत मे अक्षरा भोले बाबा को फूल चढ़ाती और जल ढारती है। इसके बाद अपनी सखियों से कहती हैं कि 'बाबा के मंदिरवा दियरा बार आईनी हो... दियरा बार आईनी हो... हमता चढ़ते सावन जाके जलवा ढार आईनी हो...।
क्या बोलीं एक्ट्रेस ?
अक्षरा सिंह ने कहा, "सावन, बाबा भोलेनाथ और भोजपुरी संगीत का अटूट रिश्ता शुरु हो जाता है। मेरा गाया हुआ 'अक्षरा बम' एक बेहतरीन गाना है। सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है और प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है। ऐसे में इस गाने से आप भी शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं।"
मेकर नहीं कही ये बात
राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्डस के मालिक रत्नाकर कुमार ने कहा, "अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर के साथ बहुत ही अच्छी अदाकार भी हैं। वहीं, उनका गाना अक्षरा बम उनके नाम से भी मैच करता है। गाना बहुत ही सुंदर बना है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

ये है बोल बम की टीम
इस बेहतरीन गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्डस ने रिलीज किया है। जिसे अक्षरा सिंह ने गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखा है। गाने का म्यूजिक शिशिर पांडे ने दिया है। इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। अक्षरा बम का निर्देशन रवि पंडित ने किया हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।