Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्म भूषण मिलने के कुछ समय बाद अस्पताल में भर्ती हुए Ajith Kumar, अब कैसी है उनकी हालत?

    साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) को बुधवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पैर में चोट आई है। अजित हाल ही में अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में थे जहां उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया। इस खबर के बाद से उनके फैंस को अजीत की चिंता हो गई।

    By Jagran News Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    अजीत कुमार हुए अस्पताल में भर्ती (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अजित कुमार को बुधवार को पैर में चोट लगने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के बाद अभिनेता को पैर में मामूली सी चोट आई थी। पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद अभिनेता नई दिल्ली से चेन्नई लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत कुमार पर भीड़ का हमला

    रिपोर्ट के अनुसार, 'अभिनेता के करीबी सूत्रों ने एक बयान में कहा,"चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया जिसके बाद अजीत कुमार के पैर में मामूली चोट लग गई। इस वजह से उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा। अभिनेता को आज शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: 'वो खुद स्टार थीं...मेरे लिए खुद को कुर्बान किया', पद्म भूषण मिलने के बाद भावुक हुए तमिल अभिनेता अजित कुमार

    अजीत को कैसे लगी चोट?

    थांथी टीवी ने यह भी बताया कि मंगलवार को जब अभिनेता दिल्ली से चेन्नई पहुंचे, तो उनके लौटने का इंतजार भारी भीड़ कर रही थी। भीड़ को संभालना बहुत मुश्किल था और अभिनेता को हवाई अड्डे पर भीड़ ने घेर लिया, जिससे उनके पैर में चोट लग गई।

    अजीत ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

    सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेता को पद्म भूषण से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी शालिनी अजित भी उनका उत्साहवर्धन करने के लिए वहां मौजूद थीं। जब जनवरी में पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, तब अजित ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था,"मैं भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस स्तर पर मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं हमारे देश के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए वास्तव में आभारी हूं।"

    इस फिल्म में आए थे नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार को आखिरी बार फिल्म गुड बैड अगली में देखा गया था। इसे रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अजीत कुमार भले ही मीडिया से दूरी बनाए रखते हों, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी जगह हमेशा खास रही है।

    यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025: नंदमुरी बालकृष्णा से लेकर अजीत कुमार तक, पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए ये सितारे