Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn- Kajol: अजय देवगन ने फैमिल के साथ शेयर की आउटिंग की फोटो, काजोल के लुक पर टिकी लोगों की नजरें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 04:43 PM (IST)

    Ajay Devgn Spend Quality Time With Kajol And Kids अजय देवगन और काजोल चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई है। फोटो में अजय देवगन काजोल बेटी नीसा देवगन और बेटे युग के साथ आउटिंग पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Ajay Devgn Spend Quality Time With Kajol And Kids, Instagaram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ajay Devgn Spend Quality Time With Kajol And Kids: अजय देवगन और काजोल की फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्टर परिवार के साथ आउटिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें वो किसी रेस्ट्रॉन्ट में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली के साथ बिताए इस क्वालिटी टाइम की झलक दिखाई है। तस्वीर में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल, बेटी नीसा देवगन और बेटा युग देवगन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

    अजय और काजोल ने शेयर की तस्वीर

    पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्टर ने कहा, "इन लोगों के साथ समय बिताने से ज्यादा और कुछ भी नहीं डराता।" इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई।अजय देवगन के साथ- साथ काजोल ने भी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मैं मानती हूं... यादों को कैद करने की जरूरत है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    वायरल हुआ पोस्ट

    अजय देवगन ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में सबसे ज्यादा ध्यान काजोल के लुक ने खींचा। एक्ट्रेस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

    काजोल पर टिकी यूजर की नजरें

    अजय देवगन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "काजोल बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।" एक अन्य वे कहा, "ओ माय गॉड, काजोल किसी प्रिंसेस की तरह लग रही हैं।" वहीं, एक यूजर ने कहा, "कितना प्यारा परिवार है।"

    काजोल का वर्क फ्रंट

    काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया। उनकी कोर्टरूम ड्रामा द ट्रायल रिलीज हुई है। सीरीज में एक्ट्रेस एक लॉयर की भूमिका में नजर आ रही हैं। द ट्रायल के अलावा उनकी वेब सीरीज लस्ट स्टोरी सीजन 2 भी कुछ दिनों पहले स्ट्रीम की गई है। लस्ट स्टोरी 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है।