Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Son of Sardaar 2 से हट नहीं रहा Saiyaara का 'साया' इस वजह से दर्शक जुटाना हुआ मुश्किल, फिर क्या देखे ऑडियंस ?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर की सन ऑफ सरदार 2 (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि सन ऑफ सरदार 2 को सिनेमाघरों में स्क्रीन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    सन ऑफ सरदार 2 फिल्म कब होगी रिलीज (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अभिनीत 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) बहुत जल्द 1 अगस्त,2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' भी इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को नहीं मिल रही स्क्रीन

    इसके अलावा मोहित सूरी की 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' पहले से ही मैदान में हैं और काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। भारी मांग के बीच दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। ऐसे में ऐसा लगता है कि 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए सिनेमाघरों में स्क्रीन पाना मुश्किल होगा।

    यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 के एक्टर को लेडीज वॉशरूम में खींचकर ले जा रही थी महिला, Ajay Devgn के चलते बच पाए 'गुल'

    महावतार नरसिम्हा पकड़ रही रफ्तार

    पिंकविला के अनुसार, पीवीआर आईनॉक्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए को नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों में 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए आवश्यक संख्या में स्क्रीन हासिल करने में मुश्किल हो रही है। सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन की वजह से प्रदर्शक अहान पांडे की फिल्म को तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों से हटाना नहीं चाहते हैं। इस बीच, महावतार नरसिम्हा भी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर मोमेंटम पकड़ रही है, जिससे दर्शकों की मांग में वृद्धि हुई है और इसके शो बढ़ाए गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

    1 अगस्त को रिलीज होंगी दोनों फिल्मों

    इसके अलावा दूसरी रिलीज पर ध्यान दें तो 1 अगस्त को रिलीज हो रही धड़क 2 एक खास तरह की रणनीति पर काम कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स में मौजूदा प्रदर्शन योजना अभी भी सैयारा और महावतार नरसिम्हा को तरजीह दे रही है। नतीजतन, धड़क 2 के निर्माता एक सख्त रिलीज़ रणनीति अपना रहे हैं। पहले दिन लगभग 1,000 स्क्रीन्स को टागरेट किया जा रहा है और व्यापक रिलीज के बजाय मुख्य रूप से अर्बन मार्केट पर फोकस किया जा रहा है।

    धर्मा ने केसरी 2 के लिए यही स्ट्रेटजी अपनाई थी। उनका प्लान है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ के चलते व्यूअर्स और आते हैं तो वीकेंड में इसके शो बढ़ाए जाएंगे। सन ऑफ सरदार 2 को मेकर्स 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं लेकिन स्थिति को देखते हुए इसे 2500 स्क्रीन पर भी रिलीज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: 'पंजाब से तो बच गया लेकिन स्कॉटलैंड से...' Ajay Devgn का सन ऑफ सरदार 2 से नया पोस्टर रिलीज