Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KWK 8 में अजय देवगन ने बताया कट्टर दुश्मन का नाम, सुनकर करण जौहर का सूखा गला

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 04:09 PM (IST)

    Koffee With Karan 8 अजय देवगन बॉलीवुड के उन सितारों में हैं जो अपनी बात को सीधे तौर पर कह जाते हैं। हाल ही में वह अपने बेस्ट फ्रेंड और मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही अजय ने अपने दुश्मन का नाम लिया करण जौहर हक्के-बक्के रह गए।

    Hero Image
    कॉफी विद करण 8 में अजय देवगन ने बताया कौन था उनका सबसे बड़ा दुश्मन / फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ajay Devgn Enemy In Bollywood: अजय देवगन इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में हैं, जो सोचते हैं वो ही बोलते हैं। अपने दिल की बात जुबां पर लाने और सामने वाले को सीधा-सीधा जवाब देने से वह बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भोला' एक्टर्स वैसे तो हमेशा यही कोशिश करते हैं की वह बॉलीवुड की पार्टीज की तरह ही इंडस्ट्री में होने वाली कंट्रोवर्सी से भी खुद को दूर ही रखे, लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से वह चर्चा में आ ही जाते हैं। अब हाल ही में अजय देवगन ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब वह इस फेमस निर्देशक को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे।

    मशहूर निर्देशक को अजय देवगन ने बताया अपना दुश्मन

    अजय देवगन अपने सबसे करीबी दोस्त और निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे से लेकर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के सर्जरी कराने जैसी कई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इस दौरान जब करण जौहर ने उनके साथ चैट शो में रैपिड फायर राउंड खेला, तो अजय देवगन ने उनके हर सवाल का सीधा जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: Ajay Devgn On Nepotism: 'लोगों को तबाह होते देखा है', नेपोटिज्म पर अजय देवगन ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब

    रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने उन पर पहला ही सवाल बॉलीवुड में उनकी दुश्मनी को लेकर दागा। करण ने उनसे पूछा, 'इंडस्ट्री में आपका दुश्मन कौन है'। इसके जवाब में अजय देवगन (Ajay Devgn)ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "अब तो कोई नहीं है, लेकिन वंस अपॉन अ टाइम, वो तुम थे"।

    अजय देवगन का जवाब सुनकर करण जौहर का हुआ गला चोक

    अजय देवगन ने जैसे ही करण जौहर को अपना दुश्मन बताया, तो निर्देशक हक्के-बक्के रह गए। कुछ समय तक तो वह 'गोलमाल' एक्टर अजय देवगन से दूसरा सवाल भी नहीं पूछ सके और हंसने लगे। उनके रिएक्शन को देखकर रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    करण जौहर ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने काजोल से ये वादा किया है कि उनकी फिल्में किसी से भी सिनेमाघरों में क्लैश हो जाए, लेकिन वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनकी मूवी अजय देवगन से कभी भी क्लैश न हो।

    आपको बता दें कि साल 2016 ए दिल है मुश्किल और शिवाय बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थी, जिसकी वजह से करण और अजय के बीच काफी विवाद हो गया था। यहां तक कि बेस्ट फ्रेंड्स काजोल और करण जौहर ने भी काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने Raju Chacha के 23 साल पूरे होने पर साझा किया पोस्ट, ऋषि कपूर को लेकर लिखी खास बात