Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 8: 'आज कल एक्टर्स काफी इनसिक्योर हो चुके हैं', अजय देवगन के सामने रोहित ये क्या बोल गए

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 04:54 PM (IST)

    Koffee With Karan 8 करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में इस हफ्ते रोहित शेट्टी और अजय देवगन खास मेहमान बनकर आ रहे हैं। बॉलीवुड की ये सिंघम जोड़ी शो में मस्ती करते हुए नजर तो आएगी ही लेकिन इसी के साथ इन दोनों ने खुलकर अपने दिल की बात भी रखी। करण जौहर से बातचीत में रोहित शेट्टी ने आज के एक्टर्स को इनसिक्योर भी बताया।

    Hero Image
    रोहित शेट्टी ने कहा 'आज कल एक्टर्स काफी इनसिक्योर हो चुके हैं/ फोटो- Instagram / Karan Johar

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के अब तक कई एपिसोड्स ऑनएयर हो चुके हैं। उनके शो में अब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट सहित कई सितारे पहले ही शिरकत कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शो में निर्देशक करण जौहर सितारों से चिट-चैट करते हुए कई ऐसी बातें उगलवा देते हैं, जो आगे चलकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब कॉफी विद करण में बॉलीवुड की 'सिंघम' जोड़ी अजय देवगन और रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर आ रहे हैं।

    कॉफी विद करण के इस एपिसोड में अजय देवगन ने जहां फिल्में न चलने से लेकर बेटी नीसा देवगन के डेब्यू तक पर बात की, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शेट्टी ने एक्टर्स की इनसिक्योरिटी पर भी ऐसी बात कही, जिस पर करण भी हां में हां मिलाते दिखे।

    रोहित शेट्टी ने कहा इस बात को लेकर इनसिक्योर हैं एक्टर्स

    कॉफी विद करण 8 में शो के होस्ट करण जौहर ने आज की नई जनरेशन को लेकर रोहित शेट्टी क्या सोचते हैं, इस पर जवाब 'सिंघम 3' के निर्देशक से सवाल पूछा, तो डायरेक्टर ने जवाब देते हुए कहा,

    "मुझे लगता है कि आज की जनरेशन को बहुत ज्यादा इनसिक्योरिटी है और उन्हें हर चीज में सोशल मीडिया से स्वीकृति चाहिए। उन्हें उनसे वेलिडेशन चाहिए, जिसे वह जानते भी नहीं हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत ही इनसिक्योर है, मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हैं, ये उनकी अपनी चीजें हैं, लेकिन शायद वो इस जनरेशन में जन्में हैं, इसलिए वो ऐसे हैं"।

    करण जौहर भी दिखे रोहित शेट्टी से सहमत

    रोहित शेट्टी की इस इनसिक्योरिटी वाली बात से करण जौहर भी सहमत नजर आए। करण ने कहा, "मुझे वो बहुत अच्छा लगता था, जब हम शाह रुख-सलमान अजय या अक्षय के पास जाते थे, तो वह किसी भी स्क्रिप्ट को चुनने के लिए अपने दिल की सुनते थे।

    यह भी पढ़ें: Gadar 2: अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने 'गदर 2' की सफलता पर किया रिएक्ट, 66 साल के सनी देओल के लिए कही ये बात

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    वह तुरंत कहते हैं कि 20 मिनट में कहानी बता डॉन और 20 मिनट वह फिल्म की दुनिया क्या है, इसको समझने की कोशिश करते हैं, क्योंकि उनमें वह समझदारी है, आज के समय में आप इन यंग एक्टर के पास जाओ"।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: ''मेरे पिता थे गैंगस्टर'' Ajay Devgn ने कॉफी विद करण 8 के मंच पर किया शॉकिंग खुलासा