Ajay Devgn ने दी ड्रैगन बॉल फेम Akira Toriyama को श्रद्धांजलि, बताया- निधन की खबर सुनकर टूट गया बेटे युग का दिल
जापान के फेमस ड्रैगन बॉल के निर्माता अकीरा तोरियामा के निधन की खबर सुनने के बाद हर किसी का दिल टूट गया। अब बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके बेटे युग का दिल टूट गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जापान के फेमस एनीमे कार्टूनिस्ट और 'ड्रैगन बॉल' के निर्माता अकीरा तोरियामा का 1 मार्च को निधन हो गया था। इस बात की जानकारी उनकी प्रोडक्शन टीम ने 8 मार्च को एक बयान जारी करके दी थी, जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही बताया है कि इस खबर से उनके बेटे युग का दिल टूट गया है।
अकीरा के निधन से टूटा युग का दिल
अजय देवगन ने आज 9 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अकीरा तोरियामा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'युग को टूटा हुआ देखकर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे हमने सभी ड्रैगन बॉल्स को अपने पास रख लिया हो, अकीरा तोरियामा को वापस लाना हमारी हार्दिक इच्छा होगी। वह प्रेरणा के सुपर साईं बने हुए हैं जिनकी विरासत पीढ़ियों को प्रभावित करती है। रेस्ट इन पावर, अकीरा तोरियामा'।

ड्रैगन बॉल ने दिलाई थी पहचान
निर्माता अकीरा तोरियामा को सबसे ज्यादा 'ड्रैगन बॉल' ने पहचान दिलाई थी। ड्रैगन बॉल की शुरुआत साल 1984 में मंगा के रूप में हुई थी। बता दें कि जापान में कॉमिक बुक को मंगा के रूप में जाना जाता है। इसके बाद इसके आधार पर कई अनगिनत एनीमे सीरीज, फिल्में और वीडियो गेम बने थे।
अजय देवगन का वर्क फ्रंट
अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो बीते दिन उनकी फिल्म 'शैतान' रिलीज हुई है, जिसमें वह आर माधवन और ज्योतिका के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, अभिनेता की फिल्म मैदान का ट्रेलर भी कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था। इसके अलावा वह जल्द सिंघम अगेन, 'औरों में कहां दम था' और 'रेड 2' में भी दिखाई देने वाले हैं। इनमें से उनकी कई फिल्में इसी साल 2024 में रिलीज होने वाली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।