Akira Toriyama Death: 'ड्रैगन बॉल' सीरीज के निर्माता अकीरा तोरियामा का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
जापान के फेमस एनीमे कार्टूनिस्ट और ड्रैगन बॉल निर्माता Akira Toriyama का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी प्रोडक्शन टीम ने दी। एक बयान जारी करते हुए यह बताया गया कि 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से अकीरा तोरियामा निधन हो गया है। यह खबर सुनने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जापान के फेमस एनीमे कार्टूनिस्ट और 'ड्रैगन बॉल' के निर्माता अकीरा तोरियामा (Akira Toriyama) का निधन हो गया है। उन्होंने सिर्फ 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर की जानकारी उनकी प्रोडक्शन टीम ने दी, जिसमें बताया गया कि 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से अकीरा तोरियामा निधन हो गया है।
अकीरा तोरियामा के निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया है। फैंस सोशल मीडिया पर अकीरा तोरियामा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'आपका दयालु दिल मुझे मार...' Selena Gomez ने बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड Benny के नाम लिखा दिल छू लेने वाला नोट
बयान जारी कर दी गई जानकारी
'ड्रैगन बॉल' फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया कि 'आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मंगा निर्माता अकीरा तोरियामा का 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से निधन हो गया। हमें गहरा खेद है कि सृजन के बीच में भी उन्होंने बहुत उत्साह से कई कार्य किये। हालांकि, उन्होंने इस दुनिया में कई मंगा शीर्षक और कला के कार्य छोड़े हैं।
Information ; Dear Friends and Partnershttps://t.co/85dXseckzJ pic.twitter.com/aHlx8CGA2M
— DRAGON BALL OFFICIAL (@DB_official_en) March 8, 2024
दुनिया भर के इतने सारे लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद, वह 45 सालों से अधिक समय से अपनी रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने में सक्षम हैं। हम आशा करते हैं कि अकीरा तोरियामा की अनूठी रचना दुनिया आने वाले लंबे समय तक सभी को पसंद आती रहेगी।
फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर फैंस अकीरा तोरियामा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे आशा है कि वह जानते होंगे कि उनका काम कितना खास था। इसे हमें दिखाने के लिए धन्यवाद। मेरा बचपन बनाने के लिए धन्यवाद। मुझे ड्रैगन बॉल देने के लिए धन्यवाद'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही वजह है कि ड्रैगन बॉल/जेड को अब तक की सर्वश्रेष्ठ एनीमे सीरीज में से एक कहा जाता है'।
ड्रैगन बॉल ने दिलाई पहचान
निर्माता अकीरा तोरियामा को ड्रैगन बॉल ने पहचान दिलाई। ड्रैगन बॉल की शुरुआत 1984 में मंगा के रूप में हुई थी। जापान में कॉमिक बुक को मंगा के रूप में जाना जाता है। इसके बाद इसके आधार पर कई अनगिनत एनीमे सीरीज, फिल्में और वीडियो गेम बनाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।