Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhamaal 4 Release Date: गैंग के साथ दिल और दिमाग लूटने आ रहे अजय देवगन, धमाल 4 की रिलीज डेट से उठा पर्दा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    Dhamaal 4 Release Date and Cast अजय देवगन की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा धमाल 4 की रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा उठ गया है। तीन फिल्मों की सफलता के बाद एक बार फिर गुड्डू बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म कब रिलीज हो रही है और कौन-कौन शामिल है। जानिए यहां।

    Hero Image
    धमाल 4 की रिलीज डेट से उठा पर्दा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में कॉमेडी से धमाल मचाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) फिर से लौट रहे हैं। उनकी मच अवेटेड मूवी धमाल 4 (Dhamaal 4) रिलीज के लिए लगभग तैयार हो चुकी है। सिंघम स्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाल 4 की अनाउंसमेंट जिस दिन से हुई है, कॉमेडी मूवी लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मल्टीस्टारर कॉमेडी पैक्ड मूवी की शूटिंग महीनों से जोर-शोर से चल रही है। अब अभिनेता ने रिवील कर दिया है कि वह यह फिल्म कब बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।

    धमाल 4 की शूटिंग हुई कंप्लीट

    6 सितंबर को अजय देवगन ने धमाल 4 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया है। स्टार कास्ट रिवील करते हुए उन्होंने 10 फोटोज शेयर की हैं, जो उनकी फिल्म को लेकर काफी कुछ कह रहे हैं। अलग-अलग रिएक्शन वाली तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने रिवील किया है कि धमाल 4 की शूटिंग कंप्लीट हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Dhamaal 4 में हुई इस बॉलीवुड हीरोइन की एंट्री, कॉमेडी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं एक्ट्रेस

    कब रिलीज होगी धमाल 4?

    फोटोज की सीरीज करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "आज की ताजा खबर, गैंग द्वारा आपके लिए लाया गया है, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग।" यह फिल्म इस साल तो रिलीज नहीं होगी, लेकिन अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दिन शाह रुख खान और सुहाना खान स्टारर मूवी किंग भी रिलीज हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों फिल्मों का जबरदस्त क्लैश होना तय है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    अजय देवगन धमाल 3 से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में उनके अलावा अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि आनंद मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले धमाल 3 डायरेक्ट की थी। 

    यह भी पढ़ें- Dhamaal 4: अब होगा कॉमेडी का असली धमाल, Ajay Devgn की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री?

    comedy show banner
    comedy show banner