Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी काजोल के लिए ये क्या बोल गए अजय देवगन, ये जानकार तो आप...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 27 May 2018 09:36 AM (IST)

    हाल के वर्षों में उन्होंने फिल्मों में काम करना कम दिया हैl तीन साल पहले वो शाहरुख़ के साथ दिलवाले में दिखीं थीं l ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीवी काजोल के लिए ये क्या बोल गए अजय देवगन, ये जानकार तो आप...

    मुंबई l काजोल बेहद बातूनी हैं और जब घर पर होती होंगी तो अपने आगे हसबैंड अजय देवगन की एक भी नहीं चलने देती होंगीl इस बात का एक सबूत मिल गया है अजय देवगन के सोशल मीडिया कमेंट्स से l अब जाने को क्या होगा जब काजोल को ये बात पता चलेगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हुआ ये है कि सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में काजोल का मोम का पुतला लगाया गया हैl अपने वैक्स स्टैचू को अनविल करने काजोल वहां गई थीं अपनी बेटी निस्सा के साथl ज़ाहिर था ख़ुशी के क्षण थे तो सेल्फी भी बनती थी l साथ ही बेटी और मोम की काजोल के साथ थोड़ी मस्ती भीl इस दौरान के एक वीडियो में बेटी अपनी माँ को स्टेचू करते हुए भी दिखाई दींl पर बात ये नहीं हैl पति अजय देवगन ने इस मौके पर ट्विट कियाl लिखा- मीट द साइलेंट काजोल l ख़ामोश काजोल से मिलिये l ज़ाहिर था ये मज़ाकिया लहजे में किया गया कमेन्ट था l

    वैसे कपिल के कॉमेडी शो में भी अजय काजोल के बीच की मस्ती बहुत ही दिखी थी और इस दौरान भी अजय ने काजोल की कई बार खिंचाई की थीl मैडम तुसाद में अपने वैक्स स्टेचू से काजोल बेहद ख़ुश नज़र आई और जब सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी उन्हें ढ़ेरों लोगों ने देखा l

     

     

     

    Always been a Kajol fan 😉😉😜

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

    अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी काजोल ने 1992 में बेखुदी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था l बाद में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ एक रोमांटिक जोड़ी बनाईl दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे इसका बड़ा उदहारण है l हाल के वर्षों में उन्होंने फिल्मों में काम करना कम दिया हैl तीन साल पहले वो शाहरुख़ के साथ दिलवाले में दिखीं थीं और पिछले साल धनुष की तमिल फिल्म वीआईपी 2 में l इस साल सितंबर में वो प्रदीप सरकार की फिल्म ईला में नज़र आएंगी और शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो में एक गेस्ट अपीयरेंस में भी lफ़िल्म ईला को काजोल के पति अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी आनंद गांधी के नाटक 'बेटा, कागड़ो' पर आधारित है। काजोल एकल मां और भावी गायिका के किरदार में हैं।

    यह भी पढ़ें: Selfish गाना: सलमान गीतकार, यूलिया सिंगर और जैकलीन का 'डबल गेम'