Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selfish गाना: सलमान गीतकार, यूलिया सिंगर और जैकलीन का 'डबल गेम'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 27 May 2018 09:34 AM (IST)

    बर्फीली वादियों और पहाड़ों में फिल्माए गए इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का 'डबल गेम' सामने आ गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Selfish गाना: सलमान गीतकार, यूलिया सिंगर और जैकलीन का 'डबल गेम'

    मुंबई। सलमान खान का नया गाना सेल्फिश रिलीज़ कर दिया गया है। गाना सलमान खान के फैन्स के लिए इसलिए ख़ास है क्योंकि इस गाने के जरिये सलमान खान गीतकार भी बन गए हैं। फिल्म रेस 3 का नया गाना 'सेल्फिश' को आज रिलीज़ किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फीली वादियों और पहाड़ों में फिल्माए गए इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस के किरदार का 'डबल गेम' सामने आ गया है। वो एक तरफ सलमान के साथ इश्क़ फरमा रही हैं तो दूसरी तरफ़ बॉबी देओल के साथ। रेस सीरीज़ के मिज़ाज के हिसाब से यही फिल्म का ट्विस्ट भी है। दरअसल फिल्म रेस सीरीज़ में यही तो सस्पेंस का खेल है जहां किरदार एक दूसरे को धोखा देते हैं। लेकिन ये गाना वैसे कई मायनों में ख़ास है। इस गाने के बोल सलमान खान ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक विशाल मिश्रा ने कम्पोज़ किया है। इस गाने को सलमान खान की ख़ास दोस्त यूलिया वेंतूर ने पाकिस्तान ने नामी सिंगर आतिफ़ असलम के साथ मिल कर गाया है। ' एक बार बेबी सेल्फिश हो कर अपने लिए जीयो ना' . सलमान खान के ये बोल बहुत कुछ कह रहे हैं। आप भी देख/सुन लीजिए -

    पिछले दिनों ‘हीरिये’ रिलीज़ किया गया था । गाने में सलमान और जैकलीन अपने डांस का जलवा दिखा रहे थे और इस झलक में जैक का पोल डांस भी है। मीत ब्रदर्स के कम्पोज़ किये गए इस गाने को दीप मोनी और नेहा भसीन ने गाया है। गाने के अंग्रेजी बोल कमाल खान ने गाये हैं l रेस 3 को 3 डी में रिलीज़ किया जाएगा, जो देश की पहली 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली फिल्म बताई जा रही है।

    रेस सीरीज़ को इससे पहले अब्बास मस्तान ने शुरू किया था और पहले दो भाग बनाये थे। पहली रेस 2008 में आई थी l पहले भाग में सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थेl दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस ने जगह बनाई।रेस 3 को टिप्स के रमेश तौरानी और सलमान खान साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं। फिल्म का निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने किया है। फिल्म में कई बड़े एक्शन स्टंट रखे गए हैं।

    सलमान खान ने अपनी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। फिल्म रेस 3 की रिलीज़ के बाद सलमान टीवी शो दस का दम शूट करेंगे और उसके बाद दबंग 3 शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और मौनी रॉय भी होंगी। साल के अंत में सलमान को अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू करनी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी होंगी।

    यह भी पढ़ें: फिल्म महानति के विवाद के बीच रेखा और छह ‘बहनों’ की तस्वीर वायरल