Dhamaal 4 में है खतरा! रिस्की सीन शूट करने से डरे Arshad Warsi, को-स्टार अजय देवगन ने ऐसे एक्टर को किया राजी
Dhamaal 4 6 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए अजय देवगन अपनी मंडली के साथ वापस आ रहे हैं। इन दिनों स्टार्स फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। शूटिंग के दौरान अरशद वारसी डर गए। जानिए इसकी वजह।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी जॉनर में सबसे हिट फ्रेंचाइजी में एक नाम धमाल (Dhamaal) का भी है जिसकी चौथी किस्त का इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल नवंबर महीने में धमाल 4 (Dhamaal 4) की अनाउंसमेंट की गई थी। अजय देवगन और अरशद वारसी समेत बाकी स्टार कास्ट ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी। अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
धमाल 4 में सिर्फ कॉमेडी का तड़का नहीं लगने वाला है, इसमें एक्शन भी दिखाई दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में एक खतरनाक स्टंट सीन शूट किया गया है जिसने अरशद वारसी (Arshad Warsi) के भी रोंगटे खड़े कर दिए। बाद में फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए अजय देवगन अरशद की मदद के लिए आगे आए।
सीन शूट करने से डरे अभिनेता
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाल 4 में हंसी का तड़का लगाने के साथ-साथ कुछ ऐसे सीक्वेंस शूट किए जा रहे हैं जिसने स्टार कास्ट के अंदर डर भर दिया है। पिछले हफ्ते मालशेज घाट में शूटिंग के दौरान अभिनेताओं ने एक चट्टान पर सेट किए गए खतरनाक सीक्वेंस को लेकर चिंता जाहिर की। अरशद वारसी को सीन शूट करना था और वह डर के मारे सीन शूट करने से इनकार कर रहे थे। बाद में को-स्टार अजय देवगन ने उन्हें तसल्ली दिलाई कि शूट उनकी देखरेख में होगा, तब एक्टर ने सीन शूट करने के लिए हामी भरी।
यह भी पढ़ें- कभी लुक्स और कद-काठी के लिए रिजेक्ट हुआ था ये बॉलीवुड स्टार, आज OTT पर मचा रहा धमाल
Photo Credit - X
पहले VFX का होना था इस्तेमाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाल 4 के निर्देशक कुछ खतरनाक स्टंट सीक्वेंस के लिए VFX का इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहे थे। मगर शूट से ठीक कुछ दिन पहले ही इसे साइट पर फिल्माने का फैसला किया गया। मिड-डे ने सोर्स के हवाले से लिखा, "यह लाइव-एक्शन सीक्वेंस नहीं होना चाहिए था क्योंकि लोकेशन खतरनाक हो सकती है। हालांकि, शूटिंग से कुछ दिन पहले, इंद्र जी और अजय देवगन ने इसे साइट पर फिल्माने का फैसला किया।"
Photo Credit - X
क्या था सीन?
इस सीन में चारों अभिनेताओं को एक चट्टान से लटकना था। अरशद के लिए यह सबसे खतरनाक सीन इसलिए था क्योंकि उन्हें सबसे दूर के छोर पर लटकना था। बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं था क्योंकि यह एक अहम कॉमिक सीन है जिसमें उन्हें डायलॉग्स बोलने होते हैं। फिलहाल, अजय देवगन ने एक्टर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई खतरनाक सीन्स को हटा दिए हैं। अजय ने स्टार्स को भरोसा दिलाया कि हार्नेस और सेफ्टी नेट का इस्तेमाल कर खतरनाक सीन्स शूट किए जाएंगे। साथ ही पूरे समय सेट पर इमरजेंसी मेडिकल यूनिट भी मौजूद रहेगी। आखिरकार 4 दिन में यह सीन शूट हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।