Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अजय देवगन ने की 4 सौ करोड़ की डील

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Mar 2013 05:39 PM (IST)

    बॉलीवुड में हर फिल्म के साथ नई ऊंचाइयां छू रहे अजय देवगन ने एक मनोरंजक चैनल के साथ चार सौ करोड़ रुपये का करार किया है। इसके अनुसार साल 201 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड में हर फिल्म के साथ नई ऊंचाइयां छू रहे अजय देवगन ने एक मनोरंजक चैनल के साथ चार सौ करोड़ रुपये का करार किया है।

    इसके अनुसार साल 2018 तक रिलीज होने वाली उनकी सभी फिल्मों के प्रसारण अधिकार चैनल के पास ही रहेंगे। इससे पहले सलमान खान भी एक अन्य मनोरंजन चैनल के साथ ऐसा ही करार कर चुके हैं। सलमान ने पांच सालों के लिए यह करार पांच सौ करोड़ रुपये में किया था। अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्मों की सफलता के चलते अजय सैटेलाइट चैनलों पर काफी लोकप्रिय हैं। बोल बच्चन, सिंघम, सन ऑफ सरदार और गोलमाल श्रृंखला की फिल्मों ने न केवल सिनेमाघरों में सौ करोड़ रुपये के पार कमाई की बल्कि टीवी प्रसारण के दौरान जमकर टीआरपी बटोरी।

    इस करार के बाद अजय की आने वाली फिल्मों हिम्मतवाला, चक्रव्यूह और सिंघम के सीक्वल के प्रसारण अधिकार इसी चैनल के पास होंगे। उनकी पिछली रिलीज 18 फिल्मों के प्रसारण अधिकार भी चैनल के पास ही हैं। भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग कर रहे अजय ने खबर की पुष्टि की है। उनके मुताबिक आज व्यापार पूरी तरह से खुला हुआ है, ऐसे में सीधे तौर पर डील करना आसान हो गया है। इससे मुझे तो फायदा होगा ही, निर्माताओं के मुनाफे का भी पूरा ध्यान रखा गया है। चैनल से जुड़े हेमल झावेरी ने कहा कि इस करार से हम काफी खुश हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर