Aishwarya Rai को कांस में खूबसूरत लुक के बाद भी क्यों किया जा रहा है ट्रोल? लगता है लोग भूल गए उनका करारा जवाब
कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार ऐश्वर्या राय ने धमाल मचा दिया। पिछले कुछ सालों से अपने लुक के लिए ट्रोल हो रहीं ऐश्वर्या ने सबको अपने फर्स्ट अपीरियंस से ही हैरान कर दिया था। इसके बावजूद कुछ ट्रोल्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्हें निशाना बना दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वह कांस फिल्म फेस्टिवल की OG क्वीन हैं। 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने दो लुक अपनाए और दोनों को देखकर ही फैंस अपना दिल हार बैठे।
पहले दिन उन्होंने जहां मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई सफेद रंग की बनारसी साड़ी के साथ लॉन्ग दुपट्टा कैरी किया, तो वहीं उनके दूसरे वेस्टर्न लुक का तो क्या ही कहना। ब्लैक रंग के शिमरी गाउन के साथ उन्होंने सिल्वर रंग की केप पहनी, जिसमें भगवद्गीता का संस्कृत में श्लोक लिखा हुआ था। हालांकि, इन दो धमाकेदार लुक के बावजूद भी ट्रोल्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और एक्ट्रेस को निशाना बनाया। क्यों ऐश्वर्या को लोगों ने किया ट्रोल और कौन सा बयान एक्ट्रेस का हुआ वायरल, पढ़ें पूरी डिटेल्स:
ऐश्वर्या राय को इस कारण किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां फैंस एक्ट्रेस के कांस लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ ट्रोल्स ने एक्ट्रेस की ग्रेस और खूबसूरती छोड़कर उनके वेट पर कमेंट करना शुरू कर दिया। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब अभिनेत्री को उनके वेट के लिए निशाना बनाया गया है।
साल 2011 में बेटी के जन्म के बाद जब ऐश्वर्या ने अपना पब्लिक अपीरियंस किया था, तो ट्रोल्स ने उनके वेट को लेकर काफी कुछ कहा था, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने बहुत ही सहजता से दिया था। डेविड फ्रॉस्ट के साथ बातचीत में उन्होंने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में कहा था, "ये कोई ऐसी बात नहीं है, जिस पर मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन देने की जरूरत है, ये बहुत ही नॉर्मल है। मेरे केस में ये सामान्य है। ये नैचुरल बदलाव है, जो मेरी बॉडी में हुआ है, फिर चाहे वह वेट गेन हो या फिर मेरी बॉडी में पानी जमा हो, मैं इसके साथ कम्फर्टेबल हूं"।
उम्मीद है वह ड्रामा एन्जॉय करते होंगे-ऐश्वर्या राय
वजन बढ़ने को लेकर नसीहत देने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऐश्वर्या यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे कहा था,
"मैं पब्लिक में तब आती हूं, जब मुझे मेरी बेबी से टाइम मिलता है। अगर मुझे लगता कि ये बहुत बड़ी बात है, तो मैं छुपती या फिर कुछ करती। मैं ओवरनाइट वेट कम करना चाहूं तो यह पॉसिबल है, लेकिन मेरी ये च्वाइस नहीं है, जो उन्हें साफ-साफ दिखता भी होगा। मैं इन सब चीजों से परेशान नहीं होती। उम्मीद करती हूं कि वह ये ड्रामा एन्जॉय कर रहे होंगे, क्योंकि मैं तो रियल लाइफ जी रही हूं, मेरे बच्चे के साथ"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था। हालांकि, जिस तरह से उन्होंने बढ़े वजन के साथ भी कांस में कांफिडेंस दिखाया था, उसकी कई लोगों ने जमकर तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: Cannes 2025 : सिंदूर के साथ सफेद बनारसी साड़ी में Aishwarya Rai ने लूट ली महफिल, यूजर्स बोले-कांस की OG क्वीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।