Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के चंद सालों बाद ही Aishwarya Rai ने बदल दिया था 45 लाख का मंगलसूत्र, बेटी आराध्या की वजह से करना पड़ा चेंज

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 01:05 PM (IST)

    Aishwarya Rai और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की आज शादी की 17वीं सालगिरह मनाई जा रही है। बी टाउन के फेवरेट कपल में शुमार ऐश्वर्या और अभिषेक की वेडिंग को लेकर यूं तो कई किस्से मौजूद है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी कि शादी के कुछ सालों बाद ही ऐश ने अपना मंगलसूत्र बदल दिया थाा।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय ने क्यों बदल दिया था मंगलसूत्र (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन के फेवरेट कपल के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन का नाम शामिल न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। 20 अप्रैल यानी आज ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की 17वीं सालगिरह मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई इस जोड़ी को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाइयां दे रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी को लेकर कई किस्से आपने सुने और पढ़े होंगे। लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि शादी के कुछ सालों के अंतराल के बाद ऐश्वर्या ने अपने विवाह का मंगलसूत्र बदल दिया था। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया था। 

    ऐश्वर्या ने क्यों बदला अपने मंगलसूत्र का डिजाइन

    आज ही के दिन 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने धूमधाम के साथ सात फेरे लिए थे। तब से लेकर अब 17 साल तक ये कपल खुशहाल जीवन बिता रहा है। शादी के तुरंत बाद ये कपल तत्तकालीन साल में तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने गया था।

    उस दौरान इस इन दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें ऐश पिंक कांचीवरम साड़ी, मांग में सिंदूर और डबल चैन सिंगल पेंडेट वाला मंगलसूत्र पहने स्पॉट हुईं। लेकिन बाद में उन्होंने इस मंगलसूत्र की डिजाइन में बदलाव करवाया और डबल चेन की जगह उसे सिंगिल चेन करवा दिया, जबकि पेंडेट वहीं रखा।

    इसका अंदाजा आप ऐश्वर्या राय की इन फोटो को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। बताया जाता है कि 2011 में बेटी आराध्या के जन्म के बाद भारी मंगलसूत्र की वजह से ऐश को समस्या होती थी और इसी वजह से उन्हें इसमें बदलाव किए। 

    45 लाख ऐश्वर्या राय के मंगलसूत्र की कीमत

    शादी के बाद ऐश्वर्या राय का मंगलसूत्र काफी चर्चा में रहा था, जिसकी असली वजह उसकी कीमत थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बच्चन ने ऐश को जो मंगलसूत्र पहनाया था, उसका प्राइज करीब 45 लाख रुपये था।

    ये भी पढ़ें- 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय की इस बात ने छुआ करण जौहर का दिल, पोस्ट कर एक्ट्रेस के लिए बोले ये बोल