Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी आराध्या ने दिया मॉम ऐश्वर्या राय बच्चन को ये स्पेशल गिफ्ट, तस्वीरों में देखें दोनों का प्यार

    आराध्या एक स्टार किड्स के रूप में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं!

    By Hirendra JEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 11:50 AM (IST)
    बेटी आराध्या ने दिया मॉम ऐश्वर्या राय बच्चन को ये स्पेशल गिफ्ट, तस्वीरों में देखें दोनों का प्यार

    मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी प्यारी बेटी आराध्या का बर्थडे मनाया। इस बीच लेटेस्ट अपडेट यह है कि ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और कहा कि आराध्या ने उन्हें यह गिफ्ट देकर सरप्राइज़ कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आराध्या ने अपनी मॉम के लिए एक क्राउन बनाया है, जिस पर आराध्या ने लिखा कि- दुनिया की सबसे अच्छी मॉम’। ज़ाहिर है ऐश्वर्या बेटी के इस जेस्चर से बहुत खुश हो गयीं और इस पोस्ट में उनकी ख़ुशी साफ़ महसूस की जा सकती है। ऐश्वर्या लिखती हैं कि- एक सरप्राइज़, जिसे बनाया है मेरी दुनिया (बेटी आराध्या) ने। बहुत सारा प्यार मेरी डार्लिंग आराध्या और इस अनमोल क्राउन के लिए थैंक्यू'!!

    यह भी पढ़ें: 80 साल की हुईं सलमान ख़ान की दूसरी मां हेलन, संघर्ष जानकर हिल जायेंगे आप

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    😍A SURPRISE...made by MY WORLD for me today😍🥰😇😘💖🤗🌟LOVE YOU MY DARLING AARADHYA and THANK YOU for the MOST PRECIOUS crown EVERRRRRRR😍🥰💖😘🤗🌟😇

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    बता दें कि मंगलवार को ही ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भी बर्थ एनिवर्सरी थी। जिसके लिए ऐश्वर्या अपनी मॉम वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ एक ख़ास कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस मौके पर तीनों की एक तस्वीर खुद ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🥰Happy Birthday to our Dearest Guardian Angel😇 and Darling Daddy- Ajja😍💖LOVE YOU ETERNALLY❤️✨ Thank you Alllllllll our well-wishers world over for your Love, Prayers and wishes✨God Bless your kind hearts✨Love from Mom, Aaradhya n Me always💖✨🙏

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    ऐश्वर्या ने अपने पिता की जयंती एक संस्था के कुछ स्पेशल बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया।

    इस मौके पर आराध्या ने अपने अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। इस तस्वीर में आप देखें नन्हीं आराध्या कैसे अपनी नानी से प्यार जता रही है!

    ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के काफी करीब हैं और देश से लेकर विदेश तक ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं आराध्या उनके साथ होती है। इस तस्वीर में आप मां-बेटी का प्यार देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: दीपिका को लेकर ससुराल पहुंचे रणवीर सिंह, ससुर संग मीडिया को दिया पोज़, देखें तस्वीरें

    सात साल की आराध्या एक स्टार किड्स के रूप में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं!