Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaradhya Bachchan की याचिका पर हाई कोर्ट का आया फैसला, फर्जी कंटेंट हटाने के दिए निर्देश

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 12:28 PM (IST)

    Aaradhya Bachchan Case पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब टैब्लॉयड ने अफवाह उड़ाई है जिसके बाद बच्चन परिवार खास ...और पढ़ें

    Hero Image
    Aaradhya Bachchan, Aishwarya Rai Daughter, Aaradhya Bachchan Youtube, Aaradhya Bachchan High Court, Aaradhya Bachchan Health

     नई दिल्ली, जेएनएन। Aaradhya Bachchan Case: महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन की आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 11 साल की आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये सारा मामला फेक न्यूज से जुड़ा है, जिसके चलते बच्चन परिवार ने कोर्ट का रुख किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराध्या बच्चन को लेकर उड़ाई अफवाह

    सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब टैब्लॉयड ने अफवाह उड़ाई है, जिसके बाद बच्चन परिवार खासा गुस्सा हुआ और उन्होंने अब सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इस बारे में बच्चन परिवार की तरफ से कहा गया है की आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी इस यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लगातार दिखाई जाती हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं।

    इस मामले में शुरू हुई सुनवाई

    आज इस मामले में सुनवाई हो रही है। इस केस में कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा यह कुछ ही देर में पता चलेगा। 

    कोर्ट ने सुनाया फैसला 

    आराध्या के केस में कोर्ट का फैसला आ गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब को उनसे जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कइयों को समन भी भेजा है। हाई कोर्ट ने ऐसे कंटेंट को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस से हटाने और उन्हें तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

    धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढाई कर रही है आराध्या

    एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी स्कूल फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है।

    अंबानी इवेंट में मम्मी संग नजर आई थी आराध्या

    हाल ही में आराध्या बच्चन को मम्मी ऐश्वर्या के साथ नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में देखा गया था। इस दौरान छोटी आराध्या का देसी अंदाज देखने को मिला था। क्रीम कलर के हेवी सूट और हल्के मेकअप के साथ बेहद खूबबसूरत लग रही थी। ऐश्वर्या अपनी बेटी का काफी ध्यान रखती हैं। वह अक्सर उन्हें अपने हाथ हर जगह लेकर जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)