Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Aishwarya Wedding Anniversary: ऐश्वर्या और अभिषेक की रोमांटिक जोड़ी, 16 साल बाद भी कम नहीं हुआ चार्म

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 09:58 PM (IST)

    Abhishek Aishwarya Wedding Anniversary अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी कई फिल्मों में रोमांस कर चुकी है। दोनों पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Abhishek Aishwarya Wedding Anniversary, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai 16th Wedding Anniversary

    नई दिल्ली, जेएनएन। Abhishek Aishwarya Wedding Anniversary: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की 16वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर हम आपके लिए उनके सबसे ज्यादा रोमांटिक मोमेंट की तस्वीरें लेकर आए हैं। ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी। दोनों का रिश्ता दिन-ब-दिन मजबूत हुआ है। दोनों को एक बेटी भी है, उन्होंने अपनी बेटी का नाम आराध्या बच्चन रखा है। सोशल मीडिया पर या इवेंट में तीनों अक्सर साथ नजर आते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के बारे में खुलकर बात करते है

    अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के बारे में खुलकर बात करते है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के प्यार में दीवाने हो गए थे। अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया था कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे और दोनों अच्छे दोस्त हैं। 

    अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अपना क्लोज फ्रेंड भी बताया है

    अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या को अपना क्लोज फ्रेंड भी बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारी साथ की गई पहली फिल्म का नाम 'ढाई अक्षर प्रेम का' था। मेरे लिए यह दूसरी फिल्म थी।इसपर मैंने रिफ्यूजी के बाद काम करना शुरू किया था।' दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। यह तस्वीर 2019 की है। दोनों मालदीव में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है, जहां अभिषेक बच्चन ने कैजुअल वियर पहन रखा था। वहीं, ऐश्वर्या ने ब्लू गाउन पहन रखा था। दोनों एक-दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं।

    अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को फैंस भी करते हैं पसंद

    दूसरी तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे को पकड़कर पोज देते हुए देखा जा सकता है। अभिषेक ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी है। वहीं, ऐश्वर्या ने ब्लैक एंड व्हाइट गाउन पहन रखा है।

    ऐश्वर्या राय और अभिषेक की क्यूट स्माइल भी नजर आ रही है

    तीसरी तस्वीर में, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को कैमरे के लिए पोज करते हुए देखा जा सकता है। इसमें दोनों की क्यूट स्माइल भी नजर आ रही है।

    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे को करते हैं सपोर्ट

    चौथी तस्वीर में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है। ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। उन्होंने मंगलसूत्र भी पहन रखा है। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को जन्मदिन की बधाई देते हुए यह तस्वीर शेयर की थी।

    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है

    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इसमें धूम 2 और रावण जैसी फिल्में शामिल है। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है। ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी कई ऐड में भी साथ नजर आ चुकी है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय भी बिताते हैं। दोनों का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।