Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spirit के बाद Kalki 2 से भी बाहर हुईं Deepika Padukone? इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 03:26 PM (IST)

    कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया है। अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक और बड़ी फिल्म से दीपिका पादुकोण को निकलना पड़ सकता है। दरअसल एक्ट्रेस मैटरिटनिटी लीव के बाद वापसी करने वाली है लेकिन काम के कम घंटे की मांग की वजह से इसमें मुश्किल आ रही है।

    Hero Image
    कल्कि में दीपिका पादुकोण का रोल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि दीपिका पादुकोण ने वर्किंग आवर्स की वजह से वांगा की स्पिरिट छोड़ दी। दरअसल एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव के बाद काम पर लौटने वाली थीं। उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट थी जिसमें वो प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृप्ति डिमरी ने एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

    हालांकि बीच में खबर आई की एक्ट्रेस को फिल्म से आउट कर दिया गया है और उनकी जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है। दीपिका ने खुले आम मीडिया में तो इस बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उनके कुछ कमेंट्स ने इस ओर इशारा जरूर किया। दरअसल ये पूरा मामला आठ घंटे से ज्यादा काम करने के मुद्दे को लेकर था।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर घमासान, Deepika Padukone की मांग कितनी जायज? जानिए डायरेक्टर्स-एक्टर्स की राय

    कल्कि 2 से भी हुईं बाहर?

    अब एक और शॉकिंग खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिरिट के बाद दीपिका ने कल्कि 2 को भी टाटा बाय बाय कह दिया है। फिल्म से पीछे हटने का उनका निर्णय कथित तौर पर 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की वजह से है।

    किस वजह से लिया गया फैसला?

    बॉलीवुड.मोबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने कल्कि 2898 ई. के निर्माताओं से काम के घंटे कम करने की रिक्वेस्ट की थी। दरअसल एक्ट्रेस ने बीते साल सितंबर में एक बेटी को जन्म दिया और अभी तक मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। लेकिन मेकर्स को दीपिका की ये डिमांड पूरी करना मुश्किल लग रहा है। इस वजह से वो अब उनकी भूमिका को हटाने या छोटा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि मेकर्स या दीपिका किसी की तरफ से भी इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।

    क्या होगी कल्कि की कहानी?

    कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) के पहले पार्ट में दीपिका को प्रेग्नेंट दिखाया गया था जिसके गर्भ में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार है,जिसके जन्म से सर्वनाश के बाद की दुनिया को एक दुष्ट शासक से बचाया जाएगा। स्क्रिप्ट के अनुसार, वह फिल्म के दूसरे भाग में दुनिया को बचाने वाले कल्कि अवतार को जन्म देंगी।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Deepika Padukone के एक्स ब्वॉयफ्रेंड Muzammil Ibrahim, दो साल तक रहा था इनका रिलेशन