Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैतान के बाद De De Pyaar De 2 में नजर आएंगे अजय देवगन और आर माधवन, शूटिंग हुई शुरू

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:08 PM (IST)

    साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब एक बार फिर पर्दे पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाले हैं। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में 3 जून से शुरू हो गई है।

    Hero Image
    Ajay Devgan and R Madhavan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दे दे प्यार दे' पांच साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। वहीं मेकर्स ने बीते साल दे दे प्यार दे 2 की घोषणा हुई थी, जिसके बाद से दर्शक उसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब फैंस के लिए इस मूवी को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर चेहरे पर खुशी आएगी। दे दे प्यार दे 2 के लिए लाइट्स, कैमरा, एक्शन ऑन हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Shaitaan के बाद फिर जमेगी अजय देवगन और R Madhavan की जोड़ी, इस फिल्म में दोबारा आएंगे नजर?

    दे दे प्यार दे 2 शूटिंग शुरू

    अजय देगवन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो गई है। अनिल कपूर सोमवार (3 जून) को इस अवसर पर पहला क्लैप देने और टीम को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित हुए।

    मुंबई में शूट होगा पहला शेड्यूल

    पहला शेड्यूल एक्टर आर माधवन की शूटिंग से शुरू हुआ है। कहा जा रहा है कि अभिनेता ने फिल्म में अनिल कपूर की जगह ली है। शूटिंग काफी हद तक उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती रही। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शेड्यूल बड़े पैमाने पर मुंबई में शूट किया जाएगा। जहां दो भव्य सेट बनाए गए हैं। इसके बाद फिल्म की शूटिंग लंदन और पंजाब में होगी।

    दे दे प्यार दे 2 की कास्ट

    फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे है। इसकी कहानी तरुण जैन और लव रंजन ने लिखी है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिर से काम करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। दे दे प्यार दे 2 एक मई 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Yuva को 20 साल पूरे, अजय देवगन और सूर्या संग Esha Deol ने शेयर किया सेट का मजेदार किस्सा