महावतार नरसिम्हा को टक्कर देने आ रहे हैं Vayuputra महाबली हनुमान, कब होगी थिएटर्स में रिलीज एनिमेटेड फिल्म?
Vayuputra Announcement महावतार नरसिम्हा की सफलता के बाद एनिमेटेड फिल्मों का क्रेज इंडिया में काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस फिल्म के बाद अब कार्तिकेय 2 डायरेक्टर महाबली हनुमान की अनटोल्ड स्टोरी दुनिया को बताने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने एक शानदार पोस्टर के साथ वायुपुत्र की घोषणा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 25 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था। इस फिल्म ने केसरी चैप्टर 2 से लेकर रेड 2 और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काम तमाम कर दिया था। जो भी थिएटर से 'महावतार नरसिम्हा' को देखकर बाहर निकला, उसने फिल्म की तारीफ की।
महावतार नरसिम्हा की सफलता के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर नागा वामसी एक और भगवान की कहानी पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म भी एनिमेटेड होगी, जिसकी घोषणा उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर की है।
महावतार नरसिम्हा से बड़े लेवल पर लाएंगे 'वायुपुत्र'
नागा वामसी ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी नई एनिमेटेड फिल्म 'वायुपुत्र' की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है। महाबली हनुमान का शानदार पोस्टर शेयर करते हुए नागा वामसी ने कैप्शन में लिखा, "एक अमर कथा, जिसका पुनर्जन्म दुनिया में ऐसे हुआ, जैसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा। वायुपुत्र-भगवान हनुमान की कहानी, जो आपने कभी नहीं देखी होगी"।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 41: कोई तो रोक लो! नहीं थमी महावतार नरसिम्हा की रफ्तार, कुल कमाई हुई इतनी
नागा वामसी ने आगे लिखा, "इस कहानी पर हम पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं। चंदू मोंदेती का विजन और उनके दिमाग में आई इस कहानी को हमने फाइनली शेप दे दिया है, क्योंकि इसके प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। हम आपको एक ऐसी सिनेमैटिक जर्नी पर ले जा रहे हैं, जिसने कई जनरेशन को प्रेरित किया है"।
इस फेस्टिवल के मौके पर रिलीज होगी वायुपुत्र
महाबली हनुमान की अनटोल्ड स्टोरी कहने के लिए तैयार चंदू मोंदेती इससे पहले कार्तिकेय और कार्तिकेय 2 को भी डायरेक्ट कर चुके हैं और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। खास बात ये है कि महावतार नरसिम्हा की सफलता को देखते हुए मेकर्स इस मूवी को सिर्फ साउथ ऑडियंस के लिए नहीं, बल्कि हिंदी दर्शकों के लिए भी रिलीज करेंगे।
वायुपुत्र 3D में हिंदी-तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। महाबली हनुमान को सिर्फ उनकी स्ट्रेंथ के लिए ही नहीं, बल्कि श्रीराम के प्रति उनकी अटूट भक्ति के लिए भी जाना जाता है। ये फिल्म अगले साल 2026 में दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।