Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के बाद 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग के लिए यहां जाएंगे Kartik Aaryan, महल में 'चुड़ैल' के बीच करेंगे कॉमेडी

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 12:28 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी हर फिल्म से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। हालिया रिलीज चंदू चैंपियन इसका ताजा उदाहरण है। इस फिल्म के बाद कार्तिक भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे। कार्तिक की इस मूवी को लेकर अभी से बज है। फिल्म की शूटिंग कोलकाता में शुरू हो चुकी है और अब इसके दूसरे लोकेशन की जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पहले वीकेंड में फिल्म ने 20 करोड़ के पार का बिजनेस कर लिया। 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे कार्तिक की झोली में अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' है। तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) के साथ पहली बार कार्तिक की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के बज के बीच इसकी शूटिंग को लेकर एक अपडेट सामने आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक की अगली फिल्म है 'भूल भुलैया 3'

    कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी फिल्म की बाकी कास्ट के साथ कोलकाता में शूटिंग शुरू कर चुके हैं। हालांकि, 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन के लिए कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग से ब्रेक लिया था। वहीं, तृप्ति भी इटली के मौसम का मजा लेती सोशल मीडिया पर नजर आ सकती हैं। अपने-अपने शेड्यूल से फ्री होकर कार्तिक और तृप्ति, अनीस बज्मी डायरेक्टोरियल फिल्म के लिए शूटिंग सेट पर वापस आ जाएंगे।

    कोलकाता के बाद यहां होगी 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग

    इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स की ओर से 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग को लेकर अपडेट दी गई है। फिल्म के कई हिस्से की शूटिंग कोलकाता में पूरी हो चुकी है। मेकर्स और कार्तिक ने वहां से कुछ बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब टीम मध्य प्रदेश में अगले हिस्से की शूटिंग के लिए रवाना होगी। 

    कार्तिक और तृप्ति जून के अंत में मध्य प्रदेश के ओरछा जाएंगे। यहां कुछ ऐसे लोकेशन पर शूटिंग हो सकती है, जो महल जैसी फीलिंग देती हों। ओरछा राजा महल, जहांगीर महल और चतुर्भुज मंदिर के लिए जाना जाता है और फिल्म में इन हिस्सों पर की झलकियां दिखाई जाएंगी।

    'सिंघम अगेन' से होगा क्लैश

    'भूल भुलैया 3' इस दिवाली रिलीज होगी। फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'सिंघम अगेन' से क्लैश करेगी।

    यह भी पढ़ें: Chandu Champion Box Office Day 3: रविवार को 'चंदू चैम्पियन' का धमाका, कार्तिक की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई