Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandu Champion Box Office Day 2: वीकेंड पर रफ्तार पकड़ती नजर आई Kartik Aaryan की फिल्म, ये रहा कलेक्शन

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 09:00 PM (IST)

    Chandu Champion के लिए एक्टर कार्तिक आर्यन ने जी तोड़ मेहनत की है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब बॉक्स ऑफिस पर ये कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने का समय है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा किया है। जानिए फिल्म की कमाई और अर्ली कलेक्शन के बारे में।

    Hero Image
    Kartik Aaryan Chandu Champion Day 2 Collection

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म माना जा रहा है। 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की परफॉरमेंस की खूब तारीफ भी हो रही है। फिल्म को मिली धीमी शुरुआत के बावजूद इसने दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन 'चंदू चैंपियन' ने कमाए इतने करोड़

    फिल्म को अपनी असाधारण कहानी और कार्तिक आर्यन के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.4 करोड़ रुपये कमाकर अच्छी शुरुआत की। वहीं दूसरे दिन वीकेंड होने की वजह से फिल्म बड़ी ऑडियंस को आकर्षित करने में सफल रही। दूसरे दिन 50% से 55% की वृद्धि देखी गई।

    सैक्निल्क इंडिया की वेबसाइट के अनुसार फिल्म ने खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन 4.3 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके साथ ही इसका कलेक्शन 9.05 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर बनने और अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Chandu Champion Review: 'चंदू' के जुनून को जीने में कार्तिक ने लगा दी जान, यहां छिपा है 'विजय' का असली 'राज'

    सबसे कम ओपनिंग डे कलेक्शन

    बता दें कि इस कलेक्शन के बावजूद ये फिल्म कार्तिक आर्यन की एक दशक में आई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में सबसे कम है। चंदू चैंपियन'कार्तिक आर्यन की सबसे कम ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी है। इससे पहले शहजादा और सत्यप्रेम की कथा इन दोनों ही फिल्मों ने 6 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली थी।

    इससे पहले तक कार्तिक की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म माना जाता है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है।

    यह भी पढ़ें: Chandu Champion Box Office Day 1: रंग लाई Kartik Aaryan की मेहनत या हुआ बेड़ा गर्क? आ गया चंदू चैंपियन का रिजल्ट