Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के बाद Nawazuddin Siddiqui ने लोगों को दी शादी न करने की सलाह, कह दी इतनी बड़ी बात

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( nawazuddin siddiqui ) और उनकी पत्नी आलिया का तलाक हो चुका है। साल 2020 में इस कपल के रिश्ते में खटास देखने को मिली थी । ये रिश्ता पुलिस स्टेशन भी जा पहुंचा था। आलिया ने एक्टर और उनके परिवार वालों पर कई आरोप भी लगाए थे। इन सबके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Fri, 28 Jun 2024 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    nawazuddin siddiqui Film rautu ka raa (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म  'रौतू का राज' को लेकर चर्चा में हैं। जो 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से शहर रौतू पर है। ऐसे में अभिनेता अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों भारती सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। वहीं अब रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा होस्ट किए गए द रणवीर शो में नजर आए। जहां उन्होंने अपनी मूवी के अलावा उन्होंने शादी को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अभिनेता ने साफ-साफ कहा कि इंसान को शादी नहीं करनी चाहिए। नवाज इस बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं। 

    क्यों नवाजुद्दीन ने दी शादी न करने की सलाह

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, उनके काम को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। अभिनेता अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रहे हैं। अब जब एक्टर से पूछा गया कि क्या इंसान को शादी करनी चाहिए? इस पर उन्होंने अपने खुलकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा- “मैं बोलना तो चाहता हूं लेकिन पता नहीं गलत निकलेगा या नहीं…शादी नहीं करनी चाहिए। जरुरत क्या है शादी करने की?

    यह भी पढे़ं-  Rautu Ka Raaz Review: 'कॉल लिस्ट निकालो', खूबसूरत वादियों में क्राइम पेट्रोल जैसी लगती है नवाजुद्दीन की फिल्म

    अगर आपको प्यार है तो बिना शादी के भी रह सकता है आदमी। शादी के बाद ना बहुत टेकन फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं वह एक दूसरे को। ये तो मेरी प्रॉपर्टी है, ये तो मेरा है। वो संपत्ति, वो चीज मेरी है। 

    'शादी के बाद वह एहसास खत्म हो जाता है'

    आगे अभिनेता ने कहा, "अगर आप शादी शुदा नहीं हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से मिलते हैं। आप बहुत प्यार से मिलते हैं। कहीं ना कहीं शादी के बाद वो खत्म होने लगता है।" आपकी एक गर्लफ्रेंड है तो आप एक-दूसरे से बहुत प्यार से मिलते हैं। शादी के बाद बच्चे होने लगते हैं और वह एहसास खत्म हो जाता है।''

    यह भी पढे़ं-  'मनोज बाजपेयी गांव वाला है, नवाजुद्दीन सांवला है', Anurag Kashyap ने बताया बॉलीवुड में है कितना पाखंड