Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी के बाद Wink Girl प्रिया प्रकाश बनीं ट्रोलर्स की टारगेट, फिर डिलीट किया पोस्ट

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 11:51 AM (IST)

    Wink Girl प्रिया प्रकाश को ट्रोलर्स ने किया ट्रोल डिलीट करना पड़ा अपना पोस्ट! कुछ दिनों पहले ये दिशा पाटनी के साथ भी हुआ था और इन्होंने भी अपने पोस्ट को डिलीट करना पड़ा था।

    दिशा पाटनी के बाद Wink Girl प्रिया प्रकाश बनीं ट्रोलर्स की टारगेट, फिर डिलीट किया पोस्ट

    मुंबई। कंप्यूटर के पीछे मानो किसी मास्क को अपने चेहरे पर लगाए ये ट्रोलर्स जैसे किसी ना किसी की गलती करने का इंतज़ार करते रहते हैं। यहां गलती की, कि वहां ट्रोलर्स का काम शुरू। इसके लिए ट्रोलर्स सीधे निशाना लगाते हैं सेलेब्स पर। और कुछ दिनों पहले ही इस निशाने का शिकार बनीं अभिएत्री दिशा पाटनी! यही नहीं, जो गलती दिशा ने की थी वैसी ही गलती विंक गर्ल प्रिया प्रकाश ने भी की, फिर क्या ट्रोलर्स ने इन्हें भी नहीं छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कुछ दिनों पहले दिशा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक प्रमोशनल ब्रैंड का वीडियो शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने कुछ और ही लिख दिया। हो सकता है दिशा ने कैप्शन में लिखने वाले टेक्स्ट को कहीं से कॉपी किया हो और पेस्ट करते समय उन्होंने यह ध्यान ना दिया हो कि जो टेक्स्ट है वो कहीं और से कॉपी हुआ है। 

    दिशा के इस पोस्ट को लोगों ने खूब ट्रोल किया और यहां तक कह दिया कि 'नक़ल करने के लिए अक्ल चाहिए होती है जो दिशा में नहीं है।

    और अब दिशा के बाद प्रिया प्रकाश ने भी अपने इन्स्टा पर किसी प्रोडक्ट के प्रमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ऐसी ही गड़बड़ी की। लेकिन, प्रिया ने तुरंत इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और नया पोस्ट सही कैप्शन के साथ शेयर किया। पोस्ट के साथ ट्रोलर्स के कमेंट भी डिलीट हो गए हैं मगर नए पोस्ट पर भी कुछ लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या हिना ख़ान छोड़ेंगी 'कसौटी ज़िन्दगी की' का साथ, वीडियो में देखिये एकता कपूर का जवाब

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Beauties Celebrating love with @Fasih_Perfumes. @snehaullal @kritivermaofficial @priya.p.varrier Introducing New Touch of French & Arabian Perfumes from Middle East. Designed for Men & Women for every Occasion. EAU DE PARFUM(100 ML), Perfume Spray(120 ML), French Fragrance Oil(15ML), Roll-On(8ML), Traveller Perfumes(30ML). FASIH PERFUMES Fragrances available Online at : Flipkart,Amazon and Snapdeal. Distribution Enquiry : +91 7506219202 For More Information Login to www.fasihperfumes.com Ad Agency: Pixelarabia.org Photographer: Sarath Shetty Director: Manish Kumar Creative: MD. Sohrab Ali Stylist: BienMode Makeup: Anjali Verma #FasihPefumes #GlobalBrandAmbassador #Fragrances #OudPerfumes #HalalPerfumes #Vegan  #Crueltyfree #WearYourScent #PerfumeLovers #Luxury #ArabianPerfumes #OudFragrance  #FrenchPerfumes #PerfumeForMen #PerfumesForWomen #MenFragrances #Scent #Amazon #Flipkart #SnapDeal

    A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

    बताते चलें कि प्रिया जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। प्रशांत मुम्बुल्ली के डायरेक्शन में बन रही फ़िल्म 'श्रीदेवी बंगलो' में वो लीड रोल में हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर भी मेकर्स ने हाल ही में रिलीज़ किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sridevi Bungalow official teaser😇Thank you for all the love and support from the bottom of my heart.Please keep us in your prayers even when the movie releases🙏🏻Very proud to let you all know that 3/4 of the crew members are Malayalees.As a Malayali,I consider this opportunity very huge and hope it will be a stepping stone for me to do further Hindi movies. @sinu_sidharth #prashanthmambully #aseemalikhan @priyanshuchatterjee @babu_rathnam #moviegangs

    A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on