Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हिना ख़ान छोड़ेंगी 'कसौटी ज़िन्दगी की' का साथ, वीडियो में देखिये एकता कपूर का जवाब

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 11:14 AM (IST)

    कहा जा रहा है कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली हैं और इस वजह से वो कसौटी ज़िन्दगी की से अपनी जर्नी खत्म करने वाली हैं लेकिन सच कुछ और ही है!

    क्या हिना ख़ान छोड़ेंगी 'कसौटी ज़िन्दगी की' का साथ, वीडियो में देखिये एकता कपूर का जवाब

    मुंबई। शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' का सीज़न 2 आज टीवी की दुनिया का नंबर वन शो बन गया है और इस फ़िल्म की कास्ट से लेकर इसके मेकर्स तक हर कोई इस खुशखबरी से बहुत खुश हैं लेकिन, कोई निराश है तो इस शो में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना ख़ान के फैन्स। कहा जा रहा है कि हिना इस शो को अलविदा कहने वाली है और यही वजह है कि उनके फैन्स काफी परेशान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली हैं और इस वजह से वो 'कसौटी ज़िन्दगी की' से अपनी जर्नी खत्म करने वाली हैं। लेकिन, अब उनके फैन्स को राहत मिलने वाली है क्यूंकि हिना कहीं नहीं जा रही। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर यह साफ़ साफ़ कह रही हैं कि कोमोलिका कहीं नहीं जा रही है। इस वीडियो में एकता करिश्मा तन्ना और क्रिस्टल डीसूज़ा के साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई दे रही हैं, देखिये वीडियो-

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This CUTIEPIE ❤ @karishmaktanna @realhinakhan #karishmaktanna #KarishmaTanna #KTians . . . . . . [[ #KarishmaTanna #HinaKhan #VivekDahiya #DivyankaTripathiDahiya #spreaddivekarlove♥ #QKR #QayamatKiRaat #Gauri #GauRaj #VaiGhav #vaidehi #KTians #DTians #Vivekians #ruhi #ruhir #mahi ]] @karishmaktanna

    A post shared by 🔥_DivEkAr_🔥 (@xx._divekar_fc_.xx) on

    दूसरी तरफ हिना ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'कसौटी ज़िन्दगी की' के मेकर्स, कास्ट और अपने फैन्स को धन्यवाद दे रही हैं। क्यूंकि यह शो टीवी का नंबर वन चैनल बन गया है। यही नहीं, हिना इस वीडियो में 'कसौटी ज़िन्दगी की' का टाइटल song गाते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में भी प्यार कर बैठे 'कसौटी ज़िन्दगी की' के अनुराग-प्रेरणा, क्या यहां भी हिना ख़ान बनीं कोमोलिका

    बता दें कि हिना ने कुछ दिनों पहले ही फैन्स के साथ इंटरेक्शन के दौरान यह बात बताई थी कि वो कसौटी... से एक लॉन्ग ब्रेक लेने वाली हैं। हिना हाल ही में अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना कर लौटीं हैं। अपनी इस हॉलिडे ट्रिप की कई तस्वीरें उन्होंने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है।

    comedy show banner
    comedy show banner